scriptमुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद इन्हें मिल सकती है गैंग की कमान! | anil dujana and sanjeev maheshwari may lead munna bajrangi gang | Patrika News
नोएडा

मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद इन्हें मिल सकती है गैंग की कमान!

मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद गैंग में नए मुखिया की ताजपोशी को लेकर अब सुगबुगाहट शुरू हो गई है।

नोएडाJul 12, 2018 / 12:45 pm

Rahul Chauhan

munna

मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद इन्हें मिल सकती है गैंग की कमान!

ग्रेटर नोएडा। कुख्यात माफिया मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में हुई हत्या के बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं इस मामले में एक तरफ पुलिस के आला अधिकारी हत्या के कारणों की जांच पड़ताल में जुटे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद गैंग में नए मुखिया की ताजपोशी को लेकर अब सुगबुगाहट शुरू हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गैंग की ताजपोशी को लेकर फिलहाल दो नामों की चर्चा चल रही है। वहीं जानकारों की मानें तो इसके चलते आने वाले दिनों में गैंगवॉर तक छिड़ सकती है।
यह भी पढ़ें

बागपत जेल में मुन्‍ना बजरंगी की हत्‍या के बाद अब इस जेल में भाजपा के हत्‍यारोपी पर जानलेवा हमला!

दरअसल, गैंग की कमान संभालने को लेकर गौतमबुद्धनगर के कुख्यात अनिल दुजाना और मुजफ्फरनगर के कुख्यात संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा के नाम के कयास लगाए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इसके पीछे का कारण यह है कि अनिल दुजाना और संजीव उर्फ जीवा मुन्ना बजंरगी के खास लोगों में से हैं और सबसे बड़े विश्वास पात्र भी थे। साथ ही कहा जाता है कि बजरंगी के रहते हुए दोनों में काफी अच्छी तालमेल थी। हालांकि जानकारों का मानना है कि गैंग की बागडौर को लेकर दोनों की अपने नाम आगे कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें

बागपत जेल में इस कुख्यात की बैरक में रुकना पसंद करते हैं बड़े कैदी, इसने मुन्ना बजरंगी की आखिरी रात के बारे में यह बताया

गौरतलब है कि मंगलवार को माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या के आरोप में सुनील राठी पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जिसके बाद राठी को 14 दिन के न्यायिक रिमांड पर पुलिस को को दे दिया है। इसके साथ ही उस पर अवैध हथियार रखने का एक और केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने जेल से ही हत्या में शामिल पिस्टल, 10 खोखे, दो मैग्जीन और 22 जिंदा कारतूस बरामद किए गए थे। जिसके चलते अब यह पता लगाया जा रहा है कि आखिर जेल में अवैध हथियार पहुंचा कैसे। वहीं मुन्ना बजरंगी की पत्नी सीमा सिंह ने सीओ खेखड़ा को एक तहरीर दी है। जिसमें भाजपा विधायक, पूर्व सांसद समेत 5 लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया गया है।

Hindi News / Noida / मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद इन्हें मिल सकती है गैंग की कमान!

ट्रेंडिंग वीडियो