जब इस विधायक ने कर दी कांग्रेस का बटन दबाकर भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील और फिर…
हालांकि कैराना उपचुनाव में बसपा और कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी तो मैदान में नहीं उतारे हैं, लेकिन इन दोनों ही दलों ने रालोद-सपा प्रत्याशी के समर्थन में खुलकर प्रचार भी शुरु नहीं किया है। इससे पहले गोरखपुर और फूलपुर के उपचुनाव में बसपा प्रमुख मायावती ने अपने कोऑर्डिनेटर्स को बाकायदा यह एडवाइजरी जारी की थी कि वे प्रचार के लिए लोगों के बीच जाएं और बसपा के वोटरों से सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी को वोट देने की अपील करें। सूत्रों की मानें तो इन दोनों ही दलों के नेता कैराना उपचुनाव में प्रचार किए जाने को लेकर अभी हाईकमान के आदेश का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि आम आदमी पार्टी की ओर से बुधवार को समर्थन की घोषणा के बाद माना जा रहा है कि कांग्रेस और बसपा भी जल्द ही अपने नेताओं को सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी को चुनाव लड़ाने का निर्देश दे सकती है।
पार्टी प्रत्याशी का नाम कुल वोट
भाजपा हुकुम सिंह 5 लाख 65 हजार 909
सपा नाहिद हसन 3 लाख 29 हजार 81
बसपा कंवर हसन 1 लाख 60 हजार 414
रालोद कांग्रेस करतार सिंह भड़ाना 42 हजार 706
तृणमूल कांग्रेस दिवाकर कश्यप 6 हजार 562