scriptनंदकिशोर और नित्यानंद बोले- लालू हताशा में अनर्गल बक रहे हैं | Nandkishor yadav and nityanand rai comment on Lalu prasad yadav | Patrika News
मुजफ्फरपुर

नंदकिशोर और नित्यानंद बोले- लालू हताशा में अनर्गल बक रहे हैं

राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कहा था कि 50 दिन के बाद प्रधानमंत्री बताएं कि वह किस चौराहे पर आने के लिए तैयार हैं…

मुजफ्फरपुरDec 26, 2016 / 10:00 pm

श्रीबाबू गुप्ता

Bihar news, MP Nityanand Roy, bihar BJP president,

Bihar news, MP Nityanand Roy, bihar BJP president, BJP bihar, bihar bjp

मुजफ्फरपुर। राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कहा था कि 50 दिन के बाद प्रधानमंत्री बताएं कि वह किस चौराहे पर आने के लिए तैयार हैं। लालू यादव के इस बयान पर भाजपा नेता नंदकिशोर यादव और नए प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। दोनों नेताओं ने कहा कि हताशा में राजद सुप्रीमो अनर्गल प्रलाप करने लगे हैं।

राजद अध्यक्ष लालू यादव ने शिवसेना के बयान का समर्थन करते हुए भाजपा पर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश चुनावों में भाजपा बुरी तरह हारेगी। कहा कि वहां बिहार से भी बुरा हाल पार्टी का लेगा। चुनावों के बाद फिर से समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है।

इसके साथ ही लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तानाशाह करार देते हुए कहा कि नोटबंदी के पचास दिन पूरे होने पर वह कौन से चौराहे पर सजा पाना चाहेंगे, बताएं। प्रधानमंत्री ने पचास दिन पूरे होने पर नोटबंदी की असफलता के बाद किसी चौराहे पर सजा देने की बात कही थी। लालू यादव ने कहा कि नोटबंदी फ्लॉप है।

Hindi News / Muzaffarpur / नंदकिशोर और नित्यानंद बोले- लालू हताशा में अनर्गल बक रहे हैं

ट्रेंडिंग वीडियो