हर घर तिरंगा फहराने की शपथ दिलाई
महाराजा अग्रसेन चौक पर सामाजिक कार्यकर्ताओं की ओर से रैली में शामिल स्कूली विद्यार्थियों को फलाहार व रैली समापन स्थल पर अल्पाहार करवाया गया। समापन स्थल पर विद्यार्थियों को हर घर तिरंगा फहराने की शपथ दिलाई गई। रैली का संचालन शारीरिक शिक्षक विपिन मोदी ने किया। रैली में तहसीलदार मुकुल टाक, नगरपालिका इओ राकेश कुमार मेहंदीरत्ता, सफाई निरीक्षक हरप्रीत कौर, सीबीइओ सुभाष झटवाल, प्रधानाचार्य नवल मदान, पार्षद संजीव खीचड़ व मनीष शर्मा, प्रबुद्ध नागरिक रामगोपाल धींगड़ा, डॉ. विजय निराणियां, नोहित गर्ग, मनोज मोदी, अमन मक्कड़, गुरतेज सिंह रामगढिय़ा, हेमंत सोनी, सुरेन्द्र जलंधरा, डॉ. अजय नायक, मोहित चुघ, सतनाम बाजीगर, गुग्गु सिंह बराड़, विकास बजाज सहित बड़ी संख्या में नगरवासी व विद्यार्थी शामिल हुए। दूसरी ओर नगरपालिका में हस्ताक्षर अभियान के तहत नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप खीचड़, भाजपा जिला महामंत्री नरेन्द्र सहू, पालिका उपाध्यक्ष प्रतिनिधि नरेन्द्र अग्रवाल, पालिका कार्मिक बिमला देवी, राजेन्द्र खीचड़, सुनील वर्मा, चेतन समरसोत, राकेश कुमार, दीपक कुमार, किरन शर्मा, तनवी शर्मा व ममता सहित अनेक नगरवासियों ने हस्ताक्षर किए व हर घर तिरंगा फहराने का संकल्प लिया।