scriptस्कूल के बगल में फेका जा रहा जहरीला कचरा, संक्रमण फैलने की आशंका | Patrika News
समाचार

स्कूल के बगल में फेका जा रहा जहरीला कचरा, संक्रमण फैलने की आशंका

मांगज स्कूल के पास अवैध डंपिग ऐरिया में रोजाना फिक रहा बायोमेडिकल वेस्ट, नहीं हो रही कार्रवाई

दमोहNov 05, 2024 / 12:42 pm

आकाश तिवारी

-मांगज स्कूल के पास अवैध डंपिग ऐरिया में रोजाना फिक रहा बायोमेडिकल वेस्ट, नहीं हो रही कार्रवाई
दमोह. शहर में संचालित क्लीनिकों से निकलने वाला बायोमेडिकल वेस्ट सड़कों पर फेका जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि जिम्मेदार ऐसे संचालकों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। शहर के मांगज स्कूल के पास यह जहरीला कचरा नियमित रूप से फेका जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि यह बात स्वास्थ्य अधिकारियों को भी मालूम है, लेकिन इसके बाद भी जिम्मेदारों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है।
बता दें कि यहां पर छोटी-बड़ी क्लीनिक बहुत ज्यादा हैं। मेडिकल स्टोर भी यहां पर हैं। रोजाना स्कूल से सटे डंपिंग ऐरिया में यह जहरीला कचरा फेका जा रहा है। खासबात यह है कि इस कचरे के ढेर में बेजुवान मवेशी मुंह मारते हैं। ऐसे में यह मवेशी भी संक्रमण की चपेट में आ सकते हैं।
-सागर जाता है निजी अस्पतालों का कचरा
शहर के प्रायवेट अस्पतालों से निकलने वाला बायोमेडिकल वेस्ट सागर के इंसीनरेटर प्लांट जाता है। इसे उठाने के लिए सागर से भष्मक गाड़ी आती है। कई क्लीनिकों ने अनुबंध भी किए हैं, पर अभी भी कई ने क्लीनिक व अस्पताल ऐसी हैं, जिन्होंने अनुबंध नहीं किया है। यह संस्थाएं जहरीले कचरे को खुले में फेक रहे हैं।

Hindi News / News Bulletin / स्कूल के बगल में फेका जा रहा जहरीला कचरा, संक्रमण फैलने की आशंका

ट्रेंडिंग वीडियो