इन वार्डों को मिलेगी सडक़ बनने से राहत, 2 नालों के लिए भी प्रक्रिया शुरू:- क्षेत्र में बनने जा रहीं सडक़ें 16 वार्डों को राहत देगी। जिसमे वार्ड 14, 12, 23, 21, 22, 20, 8, 7, 5, 6, 10, 17, 9, 1, 4 व 3 शामिल है। इसके साथ ही पालिका बालिका स्कूल चौराहे पर वर्षों से अधूरे पड़ा नाला तथा वार्ड 6,1,5 ,7 में बड़ा नाला है। यहां पर पानी निकासी के अभाव में सैकड़ों लोग नियमित परेशान हो रहे हैं। कनिष्ठ अभियंता सम्पत राम ने बताया कि बालिका स्कूल चौराहे के नाले को लेकर करीब 15 लाख रुपए तथा वार्ड 6 वाले नाले के लिए करीब 25 लाख रुपए की एनआईटी जारी करने की प्रक्रिया जारी है। इस कार्य के लिए जल्द ही टेंडर जारी कर कार्य शुरू करवाया जाएगा। इसके साथ ही अनेक वार्डों में सडक़ बनाने की प्रक्रिया भी जारी है।
पत्रिका ने चेताया तो अभियान के आगे-आगे दौड़ रहेे जिम्मेदार:- राजस्थान पत्रिका ने पालिका बोर्ड के करीब 4 साल के कार्यकाल को लेकर जिम्मेदारों को समस्याओं से अवगत कराया। जिसके बाद में पालिका ने सफाई व्यवस्था के लिए पत्रिका अभियान के साथ आगे-आगे वार्डों में अभियान के तहत कार्य कर रहीं है तो पीडब्ल्यूडी ने भी सबसे पहले उन वार्डों में कार्य शुरू किया है। इस अभियान को आमजन ने सराहा है।