scriptबच्चों को समझाइश देने पुलिस ने स्कूलों में शुरू किया जागरुकता अभियान | Police started awareness campaign in schools to give advice to minors | Patrika News
दमोह

बच्चों को समझाइश देने पुलिस ने स्कूलों में शुरू किया जागरुकता अभियान

यातायात पुलिस पहुंची स्कूल, प्रबंधन दी नसीहत दमोह. शहर में नाबालिगों के बाइक चलाने के मामले को यातायात पुलिस ने संज्ञान में लिया है और अब यातायात पुलिस स्कूलों में जाकर जागरुक कर रही है।दरअसल, 18 दिसंबर को पत्रिका ने स्कूल संचालकों को नहीं बच्चों की जान की फिक्र शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। […]

दमोहDec 20, 2024 / 02:21 am

हामिद खान

यातायात पुलिस पहुंची स्कूल, प्रबंधन दी नसीहत

दमोह. शहर में नाबालिगों के बाइक चलाने के मामले को यातायात पुलिस ने संज्ञान में लिया है और अब यातायात पुलिस स्कूलों में जाकर जागरुक कर रही है।
दरअसल, 18 दिसंबर को पत्रिका ने स्कूल संचालकों को नहीं बच्चों की जान की फिक्र शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। इसके बाद यातायात पुलिस सक्रिय हुई।
यातायात थाना प्रभारी दलबीर सिंह मार्को के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मिशन स्कूल, सेंट जॉन स्कूल और ओजस्वनी स्कूल सहित जबेरा थाना क्षेत्र के अभाना स्थित शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल में पहुंचकर जागरूकता अभियान चलाया। थाना प्रभारी ने स्कूल प्रबंधन और विद्यार्थियों को नाबालिगों के वाहन चलाने के खतरों के बारे में बताया।
उन्होंने स्पष्ट किया कि नाबालिगों द्वारा वाहन चलाना न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि यह उनकी और अन्य लोगों की सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा है। स्कूल प्रबंधन को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि नाबालिग बच्चे वाहन लेकर स्कूल न आएं। पुलिस ने समझाइश देते हुए कहा कि अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन को भी इस विषय पर सतर्क रहना चाहिए। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए यातायात नियमों का पालन बेहद जरूरी है। इस अभियान का उद्देश्य बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और अभिभावकों व स्कूलों को उनकी जिम्मेदारी का अहसास कराना है।
थाना प्रभारी ने कहा कि यातायात नियमों का पालन सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए, खासकर नाबालिग बच्चों की सुरक्षा के मामले में। यातायात पुलिस के इस कदम की सराहना करते हुए अभिभावकों ने भी सहयोग का आश्वासन दिया। जागरुकता अभियान के तहत न सिर्फ स्कूल प्रबंधन, बल्कि छात्रों को भी नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया गया। पुलिस का यह प्रयास बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।
कई नाबालिग किशोर बाइक लेकर स्कूल आते जाते हैं। इन्हें जागरूक करने के लिए शहर के विभिन्न स्कूलों में जाकर समझाया है। स्कूल प्रबंधकों और अभिभावकों को भी इन पर नजर रखने और यातायात नियमों के प्रति समझाइश दी गई है।
दलबीर सिंह मार्को, यातायात थाना प्रभारी दमोह

Hindi News / Damoh / बच्चों को समझाइश देने पुलिस ने स्कूलों में शुरू किया जागरुकता अभियान

ट्रेंडिंग वीडियो