scriptऑटो और ई रिक्शा की बढ़ी संख्या बन रही जाम की वजह, शहर में नहीं ऑटो स्टैंड | The increased number of autos and e-rickshaws is causing traffic jams, there is no auto stand in the city | Patrika News
समाचार

ऑटो और ई रिक्शा की बढ़ी संख्या बन रही जाम की वजह, शहर में नहीं ऑटो स्टैंड

-शहर के प्रमुख मार्गों पर यातायात की बिगड़ी रही चाल, जाम से राहगीर हो रहे परेशान

दमोहJan 19, 2025 / 08:31 pm

आकाश तिवारी


दमोह. शहर में ई रिक्शा व ऑटो की संख्या शहर में अच्छी खासी हो चुकी है। पहले जहां लोगों को ऑटो का इंतजार करना पड़ता था। वहीं अब बड़ी आसानी से लोग ऑटो की सुविधा प्राप्त कर पा रहे हैं। हालांकि इनकी संख्या सड़कों पर तेजी से बढऩे से शहर में जाम के हालात भी बन रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि शहर में कहीं पर भी ऑटो स्टैंड नहीं है। न ही इनके रूट तय किए गए हैं। इस स्थिति में पूरे शहर में ऑटो घूमते नजर आते हैं। इससे शहर की यातायात व्यवस्था बुरी तरह चरमरा चुकी है।
बताया जाता है कि यातायात विभाग ने
नगर पालिका को प्रस्ताव भेजा था। इसमें शहर में अलग-अलग जगहों पर स्थान तय करने की मांग थी, लेकिन नपा ने अभी तक स्थान नहीं दिए हैं। इस वजह से यातायात और परिवहन विभाग ऑटो चालकों के लिए स्थाई तौर पर ऑटो स्टैंड घोषित नहीं कर पा रहे हैं।
-३ किमी में ८०० से ज्यादा ऑटो
शहर में ऑटो व ई रिक्शा की संख्या ८०० से ज्यादा हो चुकी है। घंटाघर, अस्पताल चौराहा, बैंक चौराहा, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, तीन गुल्ली, किल्लाई नाका, कीर्ति स्तंभ, कलेक्ट्रेट कार्यालय जैसे जगहों पर बड़ी संख्या में यह ऑटो व ई रिक्शा सड़क पर खड़े हो रहे हैं। इस वजह से इन रास्तों पर काफी जाम लग रहा है।
वर्शन
शहर में ऑटो स्टैंड को लेकर नपा को प्रस्ताव भेजा है, लेकिन अभी तक स्थान चिंहित नहीं हो पाए हैं।
दलबीर सिंह मार्को, यातायात प्रभारी

Hindi News / News Bulletin / ऑटो और ई रिक्शा की बढ़ी संख्या बन रही जाम की वजह, शहर में नहीं ऑटो स्टैंड

ट्रेंडिंग वीडियो