scriptसरफा के पुराने इंटेकवेल का मोटर खराब, नगर में दो दिन से पानी सप्लाई में हो रही समस्या | Patrika News
समाचार

सरफा के पुराने इंटेकवेल का मोटर खराब, नगर में दो दिन से पानी सप्लाई में हो रही समस्या

कई वार्डों में नहीं पहुंच रहा पर्याप्त पानी, समस्या से जूझ रहे वार्डवासी

शाहडोलNov 21, 2024 / 12:06 pm

Kamlesh Rajak

कई वार्डों में नहीं पहुंच रहा पर्याप्त पानी, समस्या से जूझ रहे वार्डवासी
शहडोल. शहर में दो दिन से पानी की सप्लाई नहीं होने से वार्डवासियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। नगर पालिका सरफा प्लांट के पुराने इंटेकवेल में लगे मोटर में खराबी होना बता रही है। बीते दो दिनों से मोटर का सुधार कार्य किया जा रहा है। पानी सप्लाई के लिए नपा नए इंटेकवेल का इस्तेमाल कर रही है। नए इंटेकवेल से पूरे वार्डों में पानी की आपूर्ति हो पाना मुश्किल हो रहा है। मंगलवार को सुबह पानी की सप्लाई नहीं हो सकी, दोपहर 12 बजे के बाद कुछ स्थानों में आधे घंटे के लिए ही पानी की सप्लाई दी गई। बुधवार को शहर के कई वार्डों में पानी की सप्लाई नहीं होने से लोग परेशान होते देखे गए। नगर पालिका प्लांट में मोटर सुधार करने का दावा कर रही है। लेकिन दो दिन से यह दावा खोखला साबित हो रहा है।
100 एचपी का मोटर
जानकारी के अनुसार सरफा प्लांट के पुराने इंटेकवेल में 100 एचपी का मोटर पानी सप्लाई के लिए लगाया गया है, लेकिन मोटर काफी पुराना होने के कारण अब तकनीकी खराबी आनी शुरू हो गई है। मंगलवार को मोटर का सुधार करने के बाद चालू किया गया था, लेकिन 5 मिनट चलने के बाद फिर से खराबी आ गई। बुधवार को भी टेक्नीशियन सुधार कार्य में लगे हुए थे। मोटर खराब होने की दशा में नए इंटेकवेल से पानी की आपूर्ति की जा रही है।
नगर को अमृत-2 योजना का इंतजार
नगर में पानी सप्लाई के लिए अमृत-2 योजना के तहत नई व्यवस्था बनाई जाएगी। इसके लिए सर्वे कार्य शुरू कर दिया गया है। सरफा प्लांट में अधिक क्षमता का नया मोटर स्थापित करने के साथ ही पाइप लाइन विस्तार के कार्य किया जाना है। यही कारण है नगर पालिका वर्षों पुराने मोटर को सुधार कर चला रही है।
6 हजार घरों तक नहीं पहुंचा पानी
पुराने इंटेकवेल से नगर के में स्थापित 6 पानी टंकियों को भरा जाता है। प्रत्येक टंकी से लगभग 1 हजार कनेक्शन दिए गए हैं। दो दिन सप्लाई नहीं होने से करीब 6 हजार कनेक्शन में पानी की सप्लाई नहीं पहुंची। नपा ने इसका एनाउंसमेंट भी कराया। इस दौरान नए इंटेकवेल से कुछ समय के लिए पानी की सप्लाई देने की बात कही जा रही है।
इस क्षेत्र के लोग हुए प्रभावित
पुराने इंटेकवेल मोटर से शहर के जयस्तंभ चौक, गंज रोड, बुढ़ार रोड, पुरानी बस्ती एवं हाउसिंग बोर्ड एरिया में स्थापित पानी की टंकी में सप्लाई होती है। मोटर खराब होने से इन क्षेत्रों में पानी की सप्लाई नहीं होने से लोगों को समस्या का सामना करना पड़ा है। नए इंटेकवेल से कोनी तिराहा, बाणगंगा कॉलोनी, शिवम कॉलोनी एवं पोल फैक्ट्री नरसरहा डिपो के वार्डो में पानी की सप्लाई की जाती है।
वार्ड 27 निवासी मीना विश्वकर्मा ने बताया कि दो दिन से पानी की सप्लाई नहीं होने से समस्या हो रही है। मंगलवार को आधे घंटे के लिए पानी मिल भी गया था, लेकिन बुधवार को पानी की सप्लाई नहीं हुई है।
वार्डवासी रामजी गुप्ता ने बताया कि कुछ दिनों पहले भी पाइप लाइन खराब हो जाने से पानी की सप्लाई बंद थी, वहीं वर्तमान में दो दिन से पानी नहीं आ रहा है। पर्याप्त सप्लाई नहीं होने से समस्या हो रही है।
पुराने इंटेकवेल का मोटर खराब होने से पानी सप्लाई में समस्या हुई है। मोटर का सुधार कार्य करा लिया गया है। वार्डवासियों को अब पर्याप्त पानी मिल सकेगा।
अक्षत बुंदेला, सीएमओ नगरपालिका

Hindi News / News Bulletin / सरफा के पुराने इंटेकवेल का मोटर खराब, नगर में दो दिन से पानी सप्लाई में हो रही समस्या

ट्रेंडिंग वीडियो