script7 करोड़ की निविदा जारी, पर ट्रस्ट को नहीं कोई सूचना, इधर 300 से ज्यादा कब्जे जस के तस | Tender of Rs 7 crore issued, but no information to the trust, here more than 300 encroachments remain as they are… | Patrika News
समाचार

7 करोड़ की निविदा जारी, पर ट्रस्ट को नहीं कोई सूचना, इधर 300 से ज्यादा कब्जे जस के तस

-श्रीजागेश्वरनाथ में बनाए जा रहे क्वकी जमीन ३०० कब्जे ज्यों के त्यों, ऐसे में कैसे बनेगा भव्य दरबार

दमोहOct 08, 2024 / 11:29 am

आकाश तिवारी


-श्रीजागेश्वरनाथ में बनाए जा रहे क्वकी जमीन ३०० कब्जे ज्यों के त्यों, ऐसे में कैसे बनेगा भव्य दरबार
दमोह. बांदकपुर में श्रीजागेश्वरनाथ मंदिर को भव्यता देने की दिशा में सुगबुगाहट सुनाई देने लगी है। हालही में पहले चरण के लिए ७ करोड़ रुपए की निविदा जारी हुई है। इससे अब काम आगे बढऩे की संभावनाएं नजर आने लगी हैं। बांदकपुर में कॉरिडोर बनाया जाना है। हालांकि इस निविदा के संबंध में मंदिर ट्रस्ट को कोई जानकारी नहीं है। ट्रस्ट के पदाधिकारी बताते हैं कि पर्यटन विभाग से उन्हें इस संबंध में कोई पत्र नहीं मिला है। स्थानीय प्रशासन ने भी इसकी कोई जानकारी नहीं दी है। इधर, बात करें यहां पर पसरे अतिक्रमण की तो मंदिर ट्रस्ट और राजस्व विभाग ने सवा साल पहले २७८ लोगों को नोटिस देकर जगह खाली करने की बात कही थी, लेकिन अभी तक एक भी अतिक्रमण नहीं हट पाया है। जानकार हैरानी होगी कि मंदिर की जमीन पर 300 से ज्यादा लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है।
-इन खसरा नंबरों पर है अतिक्रमण
ट्रस्ट के पदाधिकारियों के अनुसार मंदिर परिसर में खबर 116, 229, 174 नंबर जमीन है। इन जमीनों में कच्चा और पक्का अतिक्रमण है। राजस्व विभाग ने इन खसरा नबंरों में ३०० अतिक्रमण होना पाए हैं। पर हैरानी की बात यह है कि अभी तक जेसीबी का पंचा अतिक्रमण हटाने नहीं चल पाया है।
-आंदोलन भी हो चुके, पर नतीजा सिफर
यह अतिक्रमण मंदिर के मुख्य गेट से लेकर पूरे परिसर में व्याप्त है। लोग बताते हंै कि अतिक्रमण हटाने के लिए आंदोलन भी हो चुके हैं। इस सावन के महीने में यह अतिक्रमण शिवभक्तों के लिए पीड़ादायक रहा। अतिक्रमण के चलते लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। घंटों कतार में खड़े होना पड़ा।
-हटाएंगे अतिक्रमण..

निविदा के संबंध में जानकारी नहीं है। प्रायवेट स्तर पर यह काम हो रहा है। जहां तक अतिक्रमण हटाने की बात है तो तहसीलदार से पूछता हूं। विधिवत अतिक्रमण हटाए जाएंगे।
वर्शन

ट्रस्ट को निविदा के संबंध में अखबारों के माध्यम से जानकारी मिली है। अधिकृत रूप से कोई पत्र नहीं मिला है।
पं रवि शास्त्री, प्रवक्ता श्री जागेश्वर नाथ मंदिर ट्रस्ट कमेटी बांदकपुर

Hindi News / News Bulletin / 7 करोड़ की निविदा जारी, पर ट्रस्ट को नहीं कोई सूचना, इधर 300 से ज्यादा कब्जे जस के तस

ट्रेंडिंग वीडियो