महाकुंभ में शामिल होने के लिए लोग किसी न किसी तरह पहुंचना चाह रहे हैं। इसलिए बीना से कई लोग पहले झांसी तक जा रहे हैं। वहीं, सीधी ट्रेन से वह लोग प्रयागराज भी जा रहे हैं। इस दौरान स्टेशन पर कई बार व्यवस्थाएं भी बिगड़ती हैं, जिन्हें संभालने का जिम्मा आरपीएफ का रहता है। स्टेशन पर आरपीएफ की ढिलाई के कारण पहले ही दिन प्रयागराज एक्सप्रेस में अव्यवस्थाएं देखने के लिए मिलीं, इससे साफ होता है कि आने वाले दिनों में स्थिति और ज्यादा बिगड़ेगी तो क्या इसी तरह की व्यवस्था आरपीएफ की ओर से रहेगी।