scriptचर्चा में बयान: समय आ गया है, अब 16-16 बच्चे पैदा करो’, मुख्यमंत्री स्टालिन की लोगों से अपील | Patrika News
समाचार

चर्चा में बयान: समय आ गया है, अब 16-16 बच्चे पैदा करो’, मुख्यमंत्री स्टालिन की लोगों से अपील

Lok Sabha delimitation may raise hopes of having many kids

चेन्नईOct 21, 2024 / 04:12 pm

PURUSHOTTAM REDDY

Lok Sabha delimitation may raise hopes of having many kids
चेननई. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन का बड़ा ही अजीबोगरीब बयान चर्चा में आया है। इसके अनुसार जनसंख्या बढ़ाने को लेकर स्टालिन ने नवविवाहितों के लिए 16 बच्चे पैदा करने की बात कही है। दरअसल हिंदू धार्मिक और बंदोबस्ती बोर्ड की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री स्टालिन इस तरह का बयान दिया है। बताते चलें कि, इससे पहले ही आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू जनसंख्या बढ़ाने को लेकर बयान दे चुके है। स्टालिन ने कहा— “अब समय आ गया है कि हमारे यहां नवविवाहित जोड़े 16 बच्चे पैदा करें।”
उपरोक्त कार्यक्रम में सीएम MK स्टालिन की मौजूदगी में 31 हिंदू जोड़ों का विवाह कराया गया था। इस दौरान सीएम स्टालिन ने दावा किया कि तमिलनाडु में पहले बुजुर्ग नए-नवेले जोड़ों को 16 तरह की संपत्ति प्राप्त करने का आशीर्वाद देते थे। मगर, अब ऐसा समय आ गया है कि 16 तरह की संपत्ति के बजाय 16 बच्चे पैदा किए जाएं।
कार्यक्रम में दौरान ये बोल गए सीएम स्टालिन
यहां पर कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए सीएम स्टालिन ने कहा, पहले बुजुर्ग नवविवाहित जोड़ों को 16 तरह की संपत्ति प्राप्त करने का आशीर्वाद देते थे। शायद अब समय आ गया है कि 16 तरह की संपत्ति के बजाय 16 बच्चे पैदा किए जाएं। यानि आगे कहा, “जब बड़े-बुजुर्ग कहते थे कि तुम 16 संतानें प्राप्त करो और समृद्ध जीवन जियो, तो इसका मतलब 16 संतानें नहीं बल्कि 16 प्रकार की संपत्ति थी। जिसका उल्लेख लेखक विश्वनाथन ने अपनी पुस्तक में गाय, घर, पत्नी, संतान, शिक्षा, जिज्ञासा, ज्ञान, अनुशासन, भूमि, जल, आयु, वाहन, सोना, संपत्ति, फसल और प्रशंसा के रूप में किया है, लेकिन अब कोई भी आपको 16 प्रकार की संपत्ति प्राप्त करने का आशीर्वाद नहीं दे रहा है, बल्कि केवल पर्याप्त संतान होने और समृद्ध जीवन जीने का आशीर्वाद दे रहा है।
इसलिए जनसंख्या वृद्धि दर बढ़े
सीएम ने कहा कि शायद अब समय आ गया है कि नवविवाहित जोड़े 16 तरह की संपत्ति के बजाय 16 बच्चे पैदा करें। उन्होंने तमिलनाडु में जनसंख्या वृद्धि की बात करते हुए कहा, “हमारी आबादी कम हो रही है जिसका असर हमारी लोकसभा सीटों पर भी पड़ेगा, इसलिए क्यों ना हम 16-16 बच्चे पैदा करें।
CM Mk Stalin

Hindi News / News Bulletin / चर्चा में बयान: समय आ गया है, अब 16-16 बच्चे पैदा करो’, मुख्यमंत्री स्टालिन की लोगों से अपील

ट्रेंडिंग वीडियो