scriptपुलिस भवन में लगे सोलर सिस्टम, बोटल क्रशर मशीन भी लगाई | Solar system installed in police building, bottle crusher machine also installed | Patrika News
समाचार

पुलिस भवन में लगे सोलर सिस्टम, बोटल क्रशर मशीन भी लगाई

गुजरात पुलिस भवन एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालयों में लगे सोलर सिस्टम जा रहे हैं। इसके अलावा पुलिस भवन में प्लास्टिक बोटल क्रशर मशीन भी लगाई है।

अहमदाबादOct 28, 2024 / 09:32 pm

Pushpendra Rajput

Police bhavan

गुजरात पुलिस भवन में सोलर सिस्टम लगाया।

गुजरात पुलिस भवन और पुलिस अधीक्षक कार्यालय की 12 इमारतों की छतों पर 237 किलोवाट क्षमता का की सोलर रूफटॉप सिस्टम लगाया जा रहा है। इस अनूठी मुहिम का नेतृत्व गुजरात के पुलिस महानिदेशक विकास सहाय के नेतृत्व में किया जा रहा है।
पर्यावरण संरक्षण और ऊर्जा की बचत की दिशा में गुजरात पुलिस ने ‘गोग्रीन’ पहल की शुरुआत की है। इसका उद्देश्य बिजली की बचत करना और प्लास्टिक का उपयोग कम करना है। इस पहल के तहत राज्य में पुलिस विभाग की विभिन्न इमारतों की छतों पर ऊर्जा विभाग की मदद से सौर ऊर्जा पैनल लगाए गए हैं। इसके अलावा प्लास्टिक कचरे का निपटारा करने के लिए भी विशेष उपकरण लगाए गए हैं। इस प्रणाली से न केवल बिजली की खपत कम होगी, बल्कि इससे सरकार को करोड़ों रुपए की बचत भी होगी। कई अन्य जिलों में भी पुलिस अधीक्षक कार्यालयों पर सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं। आगामी समय में धीरे-धीरे अन्य पुलिस कार्यालयों में भी ऐसे सिस्टम लगाए जाएंगे। यह पहल एक दीर्घकालिक निवेश है जो न केवल बिजली की बचत करेगा, बल्कि पर्यावरण के संरक्षण में भी सहायक होगा।
गो ग्रीन – ग्रीन गुजरात के तहत गुजरात पुलिस ने एक और अनूठा कदम उठाया है। गांधीनगर स्थित पुलिस भवन में एक प्लास्टिक बॉटल क्रशर मशीन लगाई गई है। इसका उद्देश्य प्लास्टिक बोतलों को मौके पर ही नष्ट करना है। इससे प्लास्टिक का सही तरीके से निपटारा होगा और बोतलें इधर-उधर नहीं फेंकी जाएंगी, जिससे पर्यावरण पर नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा। यह पहल न केवल बिजली की बचत करेगी और सरकार के खर्चों में कटौती करेगी, बल्कि प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण भी करेगी।

Hindi News / News Bulletin / पुलिस भवन में लगे सोलर सिस्टम, बोटल क्रशर मशीन भी लगाई

ट्रेंडिंग वीडियो