Nagaur news DIARY…महासभा के सदस्यों का किया सम्मान…VIDEO
नागौर. नामदेव टाक क्षत्रिय छीपा दर्जी समाज की ओर से रविवार को सुगन सिंह सर्किल स्थित भवन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महासभा के निर्वाचित सदस्यों का सम्मान माल्यार्पण एवं साफा बंधन कर किया गया। इसमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेशचन्द अपूर्वा, नेमीचंद तोलम्बिया, मनोज एवं नम्रता डीडवानिया आदि सदस्यों का सम्मान किया […]
नागौर. नामदेव टाक क्षत्रिय छीपा दर्जी समाज की ओर से रविवार को सुगन सिंह सर्किल स्थित भवन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महासभा के निर्वाचित सदस्यों का सम्मान माल्यार्पण एवं साफा बंधन कर किया गया। इसमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेशचन्द अपूर्वा, नेमीचंद तोलम्बिया, मनोज एवं नम्रता डीडवानिया आदि सदस्यों का सम्मान किया गया। इसके पूर्व बिठ्ठल भगवान एवं संत नामदेव का पूजन किया गया। ट्रस्ट अध्यक्ष जीवराज ने कार्यक्रम की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला।
झोरड़ा धाम में किया पूजन, गाए भजन
नागौर. हरिाम बाबा भक्त मंडली की ओर से रविवार को झोरड़ा धाम में पूजन के साथ ही भजन, कीर्तन किया गया। गणपति वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसके पश्चात लक्ष्मी नारायण सोनी, मोहन अग्रवाल, आशु महाराज सुनील शर्मा, जयकिशन सोनी, नथमल राठी, कैलाश मांकड़, शिवनारायण रांकावत, मांगीलाल देवड़ा, पूनमचंद माली, जुगल सारडा, श्याम अग्रवाल, राधा सोनी, मधु सोनी एवं रमा सोनी आदि ने भजनों की प्रस्तुतियां दी।
बैठक में महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा, करेंगे नेत्र शिविर
नागौर. भारत विकास परिषद शाखा की आम बैठक रविवार को खत्रीपुरा में हुई। बैठक शुरू होने पर गत बैठक की कार्यवाही का विवरण दिया गया। अध्यक्ष आनन्द अग्रवाल ने कहा कि परिषद के पूर्व संरक्षक हरिाम धारणिया के पिता राजस धारणियां की स्मृति में जिला अंधता निवारण समिति, जेएलएन चिकित्सालय, भारत विकास परिषद नागौर एवं जायल के संयुक्त तत्वावधान में 16 एवं 17 जनवरी को नेत्र जांच एवं लेंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर डॉ. धर्मेन्द्र डूडी एवं देवेन्द्र शर्मा अपनी सेवाएं देंगे। क्षेत्रीय मंत्री संपर्क नृत्यगोपाल मित्तल को इसकी विभिन्न व्यवस्थाओं का जिम्मा सौंपा गया है। सर्वसम्मति से अर्पण अभियान के अंतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढाकोरिया में जरूरतमंद विद्यार्थियों को गर्म ऊनी स्वेटर वितरण करने का प्रस्ताव पारित किया गया। परिषद के वरिष्ठ सदस्य बालकिशन भाटी ने 12 जनवरी को होने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्विधारा पथ संचलन की जानकारी दी। हेमंत जोशी ने संघ के पंच प्रण सामाजिक समरसता,पर्यावरण संरक्षण,कुटुंब प्रबोधन,नागरिक कर्तव्य, स्व के भाव का जागरण पर प्रकाश डाला। संचालन सहसचिव शरद कुमार जोशी ने किया।
Hindi News / Nagaur / Nagaur news DIARY…महासभा के सदस्यों का किया सम्मान…VIDEO