scriptशहर में पुलिस ही नहीं सुरक्षित : उप निरीक्षक के घर में घुसकर पति के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की | Police is not safe in the city: Three miscreants entered the house of a sub-inspector and beat up the husband with sticks | Patrika News
समाचार

शहर में पुलिस ही नहीं सुरक्षित : उप निरीक्षक के घर में घुसकर पति के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की

शहर में अब पुलिस खुद ही सुरक्षित नहीं है। इसकी पुष्टि रविवार देर रात कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई एक वारदात कर रही है, जहां तीन बदमाश पुरानी बुराई पर से एक उप निरीक्षक के घर में घुसे और उनके पति के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की

सागरOct 16, 2024 / 11:25 am

Madan Tiwari

– रविवार रात की घटना, आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से दूर

सागर. शहर में अब पुलिस खुद ही सुरक्षित नहीं है। इसकी पुष्टि रविवार देर रात कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई एक वारदात कर रही है, जहां तीन बदमाश पुरानी बुराई पर से एक उप निरीक्षक के घर में घुसे और उनके पति के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की, घर में तोडफ़ोड़ की और जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गया। इस मारपीट में उप निरीक्षक के पति को पींठ, पसली, कमर, घुटने व हाथ में चोटें आईं हैं। शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए विवेचना में लिया है, लेकिन आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है।

– रात 12.30 बजे घर में घुसे बदमाश

उप निरीक्षक के पति हेली पांडे ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि बड़ा बाजार क्षेत्र निवासी शशांक जैन से उनकी पुरानी बुराई चल रही है। रविवार रात करीब 12.30 बजे शशांक जबरदस्ती उनके घर में घुसा और गालियां देने लगा। गालियां देने से मना किया तो शशांक ने हेली को धक्का देकर जमीन पर गिराया और डंडे से मारपीट शुरू कर दी। कुछ ही देर में शशांक के दो अन्य साथी डंडा लेकर घर के अंदर घुसे और वहां खड़ी मेरी बाइक में तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। इसके बाद दरबाजे में डंडे मारे, जिससे उसमें लगे कांच फूट गए। हल्ला सुनकर मेरी पत्नी निमिषा आई और बीच-बचाव कर मुझे बचाया। मारपीट में हेली को आंख व पींठ में चोटें आईं हैं। शिकायत में यह भी बताया कि पूरी वारदात उनके घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।

– केबीसी में पहुंचने के बाद आईं थीं सुर्खियों में

उप निरीक्षक निमिषा हेली पांडे 3 साल पहले वर्ष 2021 में कौन बनेगा करोड़पति शो की हॉट सीट तक पहुंचने के बाद सुर्खिंयों में आईं थीं। केबीसी में उन्होंने बड़ी रकम जीती थी। कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार वर्तमान में उनकी पदस्थपना विशेष पुलिस शाखा में है।

– आरोपियों की तलाश कर रहे हैं

मामले में एफआइआर दर्ज कर ली गई थी, जिसमें एक पर नामजद बाकी 2 अन्य हैं। फिलहाल आरोपी फरार हैं, पुलिस की तलाश कर रही है।

नवीन कुमार जैन, थाना प्रभारी, कोतवाली

Hindi News / News Bulletin / शहर में पुलिस ही नहीं सुरक्षित : उप निरीक्षक के घर में घुसकर पति के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की

ट्रेंडिंग वीडियो