यह भी पढ़ें:
CG Naxalist: नक्सलियों की कायराना करतूत… बड़े भाई की अंत्येष्टि भी नहीं हुई और छोटे भाई का अपहरण, फैली दहशत पुलिस इस दिशा में जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार आटरा गांव में दो जगहों पर नक्सलियों का लाल कलर का बैनर लगा हुआ मिला। ग्रामीणों ने मामले की शिकायत छुरिया थाना में की है। पुलिस मौके पर पहुंच दोनों बैनर को कब्जे में लेकर विवेचना में जुट गई है। छुरिया क्षेत्र अब नक्सलियों के मामले में अतिसंवेदनशील नहीं है। ऐसे में असामाजिक तत्वों द्वारा भी दहशत फैलाने बैनर लगाने की आशंका जताई जा रही है।
जनता अदालत मुर्दाबाद के नारे
गांव में दो जगह पर लगाए गए बैनर में सलवा जुड्ूम फिर एक बार और गांव में जनता अदालत मुर्दाबाद के नारे लिखे गए हैं। वहीं दूसरे बैनर में गांव स्तर पर किसी मामले में फैसला सुनाने पर अनर्गल फैसला सुनाने की बात लिख कर मुखिया लोगों का धमकी दी गई है। पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है।
जांच की जा रही
राजनांदगांव एएसपी राहुल देव शर्मा छुरिया क्षेत्र के आटरा गांव में बैनर मिला है। शरारत है या नक्सलियों द्वारा बैनर लगाए गए हैं। दोनों एंगल से जांच की जा रही रही है। जांच के बाद संबंधितों पर आगे की कार्रवाई करेंगे।