scriptइंदौर में 90 फीसदी तक हुए अंगदान, राइजिंग स्टार अवॉर्ड | Patrika News
समाचार

इंदौर में 90 फीसदी तक हुए अंगदान, राइजिंग स्टार अवॉर्ड

अवॉर्ड लेते हुए सांसद शंकर लालवानी व एमजीएम मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. संजय दीक्षित।

इंदौरAug 03, 2024 / 08:21 pm

गोविंदराम ठाकरे

इंदौर. अंगदान के क्षेत्र में बेहतर काम करने में मध्य प्रदेश पूरे देश में चौथे नंबर पर है। इसमें भी इंदौर का योगदान सर्वाधिक है। मप्र के बेहतर कार्य के लिए राष्ट्रीय अंगदान दिवस पर शनिवार को दिल्ली में राइजिंग स्टार अवॉर्ड प्रदान किया गया, जिसे सांसद शंकर लालवानी व एमजीएम मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. संजय दीक्षित ने प्राप्त किया। मप्र में हुए कुल अंगदान में 90 फीसदी से ज्यादा हिस्सा इंदौर का है।
सांसद लालवानी ने इस अवसर पर कहा, प्रधानमंत्री ने अंगदान का आह्वान किया है और इंदौर ने इस क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है। उन्होंने अंगदान, देहदान, त्वचादान एवं नेत्रदान के क्षेत्र में कार्य कर रहे मुस्कान ग्रुप, दधीचि ग्रुप, नेत्र बैंक एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं की तारीफ की और उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने ऐसे परिवारों की भी प्रशंसा की, जिन्होंने परिजन को खोने और मुश्किल घड़ी में अंगदान का फैसला लिया। इंदौर में कुछ समय में अंगदान के क्षेत्र में काफी कार्य हुए हैं। इससे कई लोगों को नई जिंदगी मिली है। प्रदेश में अंगदान के लिए 20 अस्पताल पंजीकृत हैं। इनमें 11 इंदौर के शामिल हैं।
फैक्ट फाइल-

20 अस्पताल प्रदेश में अंगदान के लिए पंजीकृत

11 अस्पताल इंदौर के शामिल

60 बार प्रदेश में बना ग्रीन कॉरिडोर

57 बार इंदौर में बना ग्रीन कॉरिडोर

200 से ज्यादा व्यक्तियों को अंग प्रत्यारोपण
14000 नेत्रदान अब तक

800 त्वचा दान

Hindi News / News Bulletin / इंदौर में 90 फीसदी तक हुए अंगदान, राइजिंग स्टार अवॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो