- 45 करोड़ का हुआ था टेडर, दस करोड़ हो चुके हैं खर्च
यातायात नगर के विकास के लिए 45 करोड़ का टेंडर हुआ था। जब कार्य शुरू हुआ तो ठेकेदार ने कुछ दुकान, सीवर लाइन का काम किया था, उसकी राशि करीब दस करोड़ का भुगतान हो चुका है। लेकिन अब जो नए सिरे से टेंडर हो रहा है, उमसें दस करोड़ कम करके 35 करोड़ का किया जा रहा है, जबकि पूर्व में कराए गए काम पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, अब सवाल यह है कि जो राशि तय की है, उससे यातायात नगर का विकास संभव है कि नहीं। - 2017 में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने रखी थी आधार शिला
छौंदा टोलटैक्स के पास नगर निगम को 19.83 हेक्टेयर भूमि पर यातायात नगर तैयार करना था। वर्ष 2017 में 45 करोड़ का टेंडर हुआ था और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने आधार शिला रखी थी। निर्माण एजेंसी को 18 माह में ट्रांसपोर्ट नगर पूरी तरह बनाकर देना था लेकिन ठेकेदार को कार्यादेश मिलने के बाद कुछ समय तक कार्य किया और जितना कार्य हुआ उस हिस्से का भुगतान भी प्राप्त कर लिया उसके बाद भी पिछले साढ़े चार साल से काम बंद पड़ा है। जो कार्य किया था, वह भी जर्जर हालत में पहुंच गया है। - 9.50 करोड़ का हो चुका है भुगतान
नगर निगम ने 10 जनवरी 2018 को मैं. भगवती इंटर प्राइजेज मुरैना को 15.61 प्रतिशत कम एसओआर दर पर यातायात नगर के निर्माण का कार्यादेश दिया गया था उसमें समय सीमा भी निर्धारित की थी लेकिन उस समय में निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका। निर्माण एजेंसी ने कार्यादेश के करीब एक साल तक कार्य किया। इस दौरान ठेकेदार ने स्थल पर किए गए कार्य का 10.70 करोड़ का देयक नगर निगम में प्रस्तुत किया था। नगर निगम ने ठेकेदार को 9.50 करोड़ का भुगतान कर चुका है। - ये होने थे विकास कार्य
अनुबंध के अनुसार निर्माण एजेंसी को योजना स्थल पर डामरीकृत सडक़ 18 मीटर एवं 12 मीटर चौड़ी, सीमेंट कंक्रीट पार्किंक एरिया, पेवर टाइल्स फुटपाथ, सडक़ पर आरसीसी डिवाइडर, यूसेफ नाला और क्रॉस ड्रेनेज (पुलिया) वाटर सप्लाई पाइप लाइन, एंट्री गेट, सुलभ कॉम्पलेक्स, बोरबेल, विद्युत सब स्टेशन आदि कार्य कराए जाने का प्रावधान था। लेकिन जितना भुगतान नगर निगम कर चुका है, उतना भी काम ठीक से नहीं किया गया। - फैक्ट फाइल
- 45 करोड़ का टेंडर हुआ था यातायात नगर निर्माण का।
- 03 लाख के करीब जनसंख्या है नगर निगम सीमा में।
- 19.83 हेक्टेयर में होना था विकसित।
- 661 वाणिज्यिक भूखंड बनने थे नगर मेंं।
- 24 गोदाम और 63 वर्क शॉप बनने थे यहां।
- 01 अगस्त 2017 को जारी हुई थी निविदा।
- 20 दिसंबर 2017 को संबंधित एजेंसी को हुआ था टेंडर।
- 10 जनवरी 2018 को एजेंसी को जारी किया था कार्यादेश।
- 18 माह का समय निर्धारित था निर्माण पूरा करने का।
- 04 साल छह माह से बंद हैं निर्माण कार्य।
- 10.70 करेाड़ के देयक पेश किए थे निर्माण एजेंसी ने।
- 9.50 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है निर्माण एजेंसी को।
कथन - ट्रांसपोर्ट नगर के विकास के लिए पूर्व में 45 करोड़ को टेंडर हुआ था। उसमें से करीब दस करोड़ का भुगतान ठेकेदार को किया जा चुका है। अब शेष राशि 35 करोड़ में ही विकास होना हैं, उसके लिए नए सिरे से टेंडर प्रक्रिया की औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं, आगामी निगम परिषद की बैठक में इसको अनुमोदन के लिए रखा जा रहा है।
शारदा सोलंकी, महापौर, नगर निगम