scriptजीप में सीलिंग बनाकर बिलासपुर से प्रयागराज ले जा रहे थे एक क्विंटल गांजा | Patrika News
समाचार

जीप में सीलिंग बनाकर बिलासपुर से प्रयागराज ले जा रहे थे एक क्विंटल गांजा

पुलिस को संदेह न हो, इसलिए छत बनाकर छिपाकर रखा था गांजा के पैकेज

शाहडोलJun 11, 2024 / 06:22 pm

Ramashankar mishra

  • 107 किग्रा. गांजा के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार, 20 लाख का सामान जब्त
  • पुलिस को संदेह न हो, इसलिए छत बनाकर छिपाकर रखा था गांजा के पैकेज
    शहडोल. शहर के कोटमा तिराहा के नजदीक सोहागपुर पुलिस ने एक क्विंटल से ’यादा गांजा की खेप जब्त की है। पुलिस ने 20 लाख रुपए का गांजा जब्त करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि बीती रात कोटमा तिराहा बायपास के पास बेरीकेडिंग लगाकर वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान रात करीब 8 बजे वाहन क्रमांक सीजी 04 एचबी 1981 की जांच के लिए रोकने का प्रयास किया। वाहन चालक पुलिस को देखकर वाहन का बैक कर तेज रफ्तार से भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस को शंका होने पर तत्काल वाहन को चारों तरफ से घेर कर पकड़ा। पूछताछ में वाहन चालक अपना नाम देवाकर निशाद 24 वर्ष निवासी ग्राम गढ़वा आजमगढ़ उत्तरप्रदेश का होना बताया। वाहन की तलाशी लेने पर सीलिंग में अलग से लोहे की चादर का कैबिनेट बना हुआ था। जिसे खुलवाकर देखने पर पैकेट में 107 किलो 5090 ग्राम. गांजा कीमत 10 लाख 70 हजार रुपए का जब्त किया है।
    ट्रेन से ड्राइवर को बुलाया, बिलासपुर में सौदा कर सौंपी गाड़ी
    आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह सीताराम यादव निवासी खुटान जिला जौनपुर का वाहन चलाने का काम करता है। करीब 7 हफ्ते पहले सीताराम के कहने पर ट्रेन से शाहगंज से बिलासपुर गया था। सीताराम यादव ने उसे बिलासपुर स्टेशन पर ही मिलने को बोला था। रविवार को बिलासपुर बायपास से वाहन सौंपते हुए बोला कि इसमें गांजा लोड है, इसे इलाहाबाद पहुंचाना है। इसके एवज में उसे 10 हजार रुपए देने के लिए कहा था। पुलिस ने वाहन चालक देवकार निशाद व गांजा तस्कर सीताराम यादव के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करने हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Hindi News/ News Bulletin / जीप में सीलिंग बनाकर बिलासपुर से प्रयागराज ले जा रहे थे एक क्विंटल गांजा

ट्रेंडिंग वीडियो