olympics 2024 : उम्र के पड़ाव पर घुटनों ने रोका, हौसले ने दी पावर
olympics 2024 : नारी शक्ति ये वाक्य केवल कहने के लिए नहीं होता है, इसे चरितार्थ भी करना पड़ता है। यदि हम सोच लें तो कुछ भी असंभव नहीं है। मुझे खेलना पसंद है, फिर चाहे कुछ भी और कैसा भी खेल हो।
olympics 2024 : नारी शक्ति ये वाक्य केवल कहने के लिए नहीं होता है, इसे चरितार्थ भी करना पड़ता है। यदि हम सोच लें तो कुछ भी असंभव नहीं है। मुझे खेलना पसंद है, फिर चाहे कुछ भी और कैसा भी खेल हो। कुछ ऐेसे ही विचारों के साथ मैं बचपन से अब तक खेलती आ रही हूं। हां समय के साथ खेल बदलते गए लेकिन मैंने खेलना नहीं छोड़ा, ये मेरा जुनून है। ये कहना है 59 वर्षीय पॉवर लिफ्टर और ट्रांसमिशन कंपनी की कार्यपालन अभियंता अंजनी पांडे का।
olympics 2024 : घुटनों में हुई समस्या लेकिन 59 की उम्र और कर रहीं पावर लिफ्टिंग
olympics 2024 : पावर लिफ्टिंग में आई
अंजनी ने बताया कैरम में फिजिकल एक्टिविटी कम थी तो मुझे परेशानी होती थी, इसलिए मैं बैडमिंटन खेलने लगी। घुटनों में कुछ परेशानियों को लेकर डॉक्टर ने इसे खेलने से मना कर दिया, परंतु मुझे खेलना था तो मैंने पावर लिफ्टिंग में हाथ आजमाया। चूंकि जिम में इसकी प्रेक्टिस करती रहती थी तो मेरे परिचितों ने भी इसमें जाने के लिए मेरा हौंसला बढ़ाया।
olympics 2024 : बैडमिंटन, कैरम, एथलेटिक्स में भी मिले सम्मान पत्र और मैडल
पावर लिफ्टिंग में पहली बार जिला स्तरीय प्रतियोगिता में उतरी और वहां जीत हासिल करते हुए सिल्वर मैडल लिया। इससे मेरा हौंसला बढ़ा तो मैंने इसे ही कॅरियर बनाने का फैसला कर लिया। इसके बाद स्टेट लेबल पर सिल्वर मैडल लिया और नेशनल के लिए सिलेक्शन हो गया। लेकिन ऑफिस कार्य के चलते वहां पार्टिसिपेट नहीं कर पाई। अकेले पावल लिफ्टिंग की बात करें तो इसमें मेरे पास स्टेट लेबल पर दो गोल्ड, एक सिल्वर, क्षेत्रीय प्रतियोगिताओं में पांच गोल्ड मैडल के साथ कई मैडल जीत चुकी हूं।
olympics 2024 : पिता के साथ खेलना शुरू किया
अंजनी पांडे ने बताया खेलों में रुचि बचपन से ही रही है। पापा के साथ मैंने शतरंज, क्रिकेट खेला करती थी। स्कूल में स्पोर्ट्स की चैम्पियन रही। हर तरह के खेलों में प्रतिभागिता की जिससे मेरा हौंसला बढ़ता गया। कॉलेज लाइफ में आई तो स्पोर्ट्स के तौर पर बैडमिंटन खेला करती थी। स्कूल से लेकर कॉलेज तक के सभी खेलों में ईनाम जीते, प्रशस्ति और प्रशंसा पत्र मिले। इंजीनियरिंग करने के बाद मेरी शादी हो गई। जिसके एक साल बाद मप्र विद्युत मंडल में नौकरी लग गई।
olympics 2024 : प्रतियोगिताओं में भाग लेना शुरू किया
यहां खिलाड़ियों को हमेशा प्रोत्साहित किया जाता है, तो कंपनी की ओर से होने वाली डिस्ट्रीक्ट और स्टेट लेबल की प्रतियोगिताओं में भाग लेना शुरू किया। सबसे पहले कैरम, चेस खेला और जीत हासिल की। फिर बैडमिंटन में प्रतिभागिता में उतरी तो क्षेत्रीय और स्टेट स्तर पर कई गोल्ड व सिल्वर मैडल व अन्य प्राइज जीते। नेशनल लेबल पर पहुंची और इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड का प्रतिनिधित्व किया।