शादी के बाद सास-ससुर ने घर से निकाला
पीड़ित युवती ने बताया कि उसकी शादी फरवरी 2024 में गुढ़ा कंपू क्षेत्र के रहने वाले युवक सबन के साथ हुई थी। शादी को लेकर उसके कई सपने थे लेकिन शादी के बाद उसके सारे सपने चकनाचूर हो गए। शादी के कुछ दिन बाद ही सास-ससुर ने उसे व पति सबन को घर से निकाल दिया। जिसके कारण दोनों एक किराए का कमरा लेकर रहने लगे। लेकिन इसके बाद पति ने जो किया वो उसके लिए नर्क से कम नहीं था। शादी के एक महीने बाद दोस्तों के हवाले किया
पीड़िता के मुताबिक शादी के एक महीने बाद ही पति ने उससे दोस्तों के साथ अवैध संबंध बनाने के लिए कहा। जब पीड़िता ने पति की बात मानने से इंकार किया तो एक दिन पति के दोस्त साहिल और नौशाद घर पर आए और कहा कि पति किले पर बुला रहा है। दोनों आरोपी उसे अपने साथ ले गए और उसके साथ रेप कर वीडियो बना लिए। घर आकर उसने पति को पूरी बात बताई लेकिन पति पर कोई असर नहीं हुआ। उलटा पति अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उस पर दोस्तों के साथ संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने लगा। जिसके कारण वो पति को छोड़कर माता-पिता के घर पहुंची लेकिन माता-पिता ने भी उसे साथ रखने से इंकार कर दिया। पीड़िता ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।