वर्ष 2023-24 का जीएसटी वार्षिक रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर है। इस साल विभाग ने सितंबर माह में पोर्टल पर रिटर्न किस प्रारूप में भरना है उसका फॉर्म अपलोड किया है। पिछले साल मई में ही फॉर्म जारी कर दिया गया था। व्यापारियों को हर साल वार्षिक रिटर्न 9 और 9-सी भरना अनिवार्य होता है। इस फॉर्म में कई तरह की जानकारी मांगी जाती है, जिसे इक_ा करने में भी व्यापारियों को समय लगता है।
विक्रम रावत, आयकर अधिकारी