scriptबग्गी, रोडलाइट और बैंड बाजे का ठेका न लेंमेरिज गार्डन संचालक, बंद करें कमीशनखोरी | Marriage garden operators should not take contracts for buggies, road lights and bands, and should stop taking commissions | Patrika News
समाचार

बग्गी, रोडलाइट और बैंड बाजे का ठेका न लेंमेरिज गार्डन संचालक, बंद करें कमीशनखोरी

-शादी विवाह कार्यक्रम के दौरान सीधे तौर पर आर्डर न मिलने से नाखुश बैंड बाजा यूनियन ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

दमोहDec 17, 2024 / 08:32 pm

आकाश तिवारी

दमोह. शादी-विवाह जैसे आयोजन मेरिज गार्डन में हों। इस तरह की मानसिकता लोगों के दिलों में घर कर चुकी है। ऐसा इसलिए क्योंकि न टेंड की झंझट, न खाना बनवाने की परेशानी। यहां तक की बैंड, रोडलाइट और बग्गी तक की व्यवस्था गार्डन संचालक करके दे रहे हैं। यहां एक मुश्त रकम दो और तमाम झंझटों से मुक्ति पाओ। पर इस व्यवस्था से बग्गी, रोडलाइट और बैंड बाजे वाले काफी दुखी हैं। लोग इन तक नहीं पहुंच रहे हैं। मेरिज गार्डन संचालकों के माध्यम से उन्हें यह आर्डर मिल रहे हैं। उनका आरोप है कि संचालक पार्टी से जो राशि ले रहे हैं। उससे काफी कम हमें दिया जा रहा है। यही वजह है कि मंगलवार को बैंड बाजा यूनियन ने बैंड बाजे के साथ रैली निकालकर विरोध प्रगट किया। घंटाघर से यह एक रैली निकाली जो अस्पताल चौक होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची। यहां यूनियन के लोगों ने एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मेरिज गार्डन संचालकों से आर्डर न लेने की मांग की। यूनियन के लोगों का कहना था कि बाजार में उनकी दुकानें हैं, जिनका किराया दे रहे हैं। लेकिन उनके पास आर्डर नहीं आ रहे हैं। मेरिज गार्डन बग्गी, बैंड बाजा और रोड लाइन का ठेका ले लेते हैं, जबकि उन्हें हमारे पास भेजना चाहिए। ऐसा न होने से हम लोग मेरिज गार्डन संचालक के आगे-पीछे चक्कर लगाने पड़ रहे हैं

Hindi News / News Bulletin / बग्गी, रोडलाइट और बैंड बाजे का ठेका न लेंमेरिज गार्डन संचालक, बंद करें कमीशनखोरी

ट्रेंडिंग वीडियो