scriptबजट…नरसिंहपुर-सागर तक आसान हो रेल सफर, राज्य से नगर निगम को मिले 130 करोड़ | Patrika News
छिंदवाड़ा

बजट…नरसिंहपुर-सागर तक आसान हो रेल सफर, राज्य से नगर निगम को मिले 130 करोड़

केन्द्र और राज्य सरकार के बजट करीब आते ही बढ़ी सुगबुगाहट, हर कोई चाहता है छिंदवाड़ा-पांढुर्ना को मिले रेलवे सुविधाओं के साथ बजट की सौगात

छिंदवाड़ाJan 20, 2025 / 04:49 pm

manohar soni

Chhindwara Sagar rail line will save 120 km of detour

Chhindwara Sagar rail line will save 120 km of detour

छिंदवाड़ा.केन्द्र सरकार का वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट एक फरवरी को पेश होगा तो वहीं मप्र सरकार का बजट एक माह बाद आ जाएगा। इस दौरान इन दो बजट से छिंदवाड़ा-पांढुर्ना जिले की जनापेक्षाएं जुड़ी हुई है। इनके मिलने से आम आदमी के जीवन में सुख सुविधाओं के द्वार खुलेंगे। इनमें मुख्य रूप से छिंदवाड़ा-नरसिंहपुर-सागर रेलवे लाइन और गंभीर आर्थिक स्थिति से जूझ रहे नगर निगम को 130 करोड़ रुपए के बजट, मेडिकल कॉलेज सिम्स के निर्माण की राशि मुख्य है। इसके अलावा दूसरे पुल-पुलिया, सडक़ समेत अन्य प्रस्ताव है जिन पर भी जनप्रतिनिधियों को ध्यान दिलाना होगा।
……..
रेलवे लाइन प्रोजेक्ट और दादाधाम एक्सप्रेस
केन्द्र सरकार के बजट से मुख्यत: छिंदवाड़ा-नरसिंहपुर-सागर रेलवे लाइन के निर्माण की स्वीकृति की मांग जुड़ी है, जिसे सांसद बंटी साहू समेत तीन और सांसदों ने रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव के समक्ष उठाया था। इसके साथ ही पांढुर्ना से दादाधाम एक्सप्रेस, छिंदवाड़ा से मुंबई-हैदराबाद एक्सप्रेस की मांग भी उठती रही है। जिस पर केन्द्र सरकार का ध्यान आकर्षित किया गया है। इस बार जनापेक्षाएं ज्यादा है क्योंकि भाजपा से सांसद चुना गया है। आम जनता को केन्द्रीय बजट की प्रतीक्षा है कि छिंदवाड़ा को स्पेशल तौर पर क्या मिलनेवाल है।
…….
राज्य बजट से जुड़ी मांग, कई बाद मिले महापौर
राज्य सरकार के इस साल के बजट से भी छिंदवाड़ा शहरवासियों की अपेक्षाएं है। पिछले तीन साल से नगर निगम आर्थिक संकट से जूझ रही है। इसके चलते महापौर विक्रम अहके और पार्षदों ने कांग्रेस छोड़ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। कई बार नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव से मिले। महापौर ने शहर में सडक़,पुल-पुलिया, नाली समेत अन्य विकास कार्य के लिए 130 करोड़ रुपए की मांग की। जिसे अब तक पूरा नहीं किया गया है। इस बार सरकार से इस पर ध्यान देने की मांग की जा रही है।
……
सिम्स को मिले पर्याप्त बजट, तभी पूरा होगा निर्माण
मेडिकल कॉलेज सिम्स के निर्माण की लागत 22 अक्टूबर 2021 को संशोधित कर 665.88 करोड़ रुपए कर दी गई थी। उसके बाद पीआईयू ने इस बिल्डिंग के बेसमेंट से काम शुरू कराया। अलग-अलग कॉलम में बिल्डिंग के हिस्से में काम आगे बढ़ाया। इस निर्माण कार्य में अब तक 255 करोड़ रुपए से अधिक खर्च हो चुके हैं। पिछले साल 2024 में सरकार ने 100 करोड़ रुपए का बजट उपलब्ध कराया था। इस साल पुन: भरपूर बजट की अपेक्षा की जा रही है। इस राशि के आने पर ही सिम्स का निर्माण 2026 में पूरा हो पाएगा।
……
बजट से ये भी की जा रही अपेक्षाएं
1.छिंदवाड़ा संभाग, जुन्नारदेव और परासिया जिले की मांग परिसीमन आयोग के माध्यम से पूरी की जाए। इससे प्रशासनिक दक्षता का विस्तार होगा।

  1. 4500 करोड़ रुपए की सिंचाई कॉम्प्लैक्स योजना तेजी से पूरी की जाए। इससे किसानों को पानी मिलेगा।
    3 रेल सेवा के क्षेत्र में छिंदवाड़ा से दक्षिण भारत की ओर जाने मुुंबई, हैदराबाद एक्सप्रेस की शुरुआत हो।
  2. पेंच नदी में आई बाढ़ में टूटे चौरई विकासखण्ड के सांख-हलालखुर्द-साजपानी मार्ग के पुल को बनाया जाए। इससे ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी।
    5.बेसहारा बालिकाओं के रहने के लिए एक बालिका गृह की स्थापना की जाए।
    6.छिंदवाड़ा को स्मार्ट सिटी, टाउनहाल पुरातात्विक धरोहर, ऑडोटोरियम हाल, भरतादेव को जैव विविधता पार्क की जरूरत है।
  3. पेंच की विष्णुपुरी माइंस, कन्हान क्षेत्र की तानसी और मोआरी माइंस की वन पर्यावरण की स्वीकृति दी जाए।
    8.नए जिले पांढ़ुर्ना को अधोसंरचना मद से नए कार्यालय के साथ नए अधिकारियों की पदस्थापना की जाए।
    ……

Hindi News / Chhindwara / बजट…नरसिंहपुर-सागर तक आसान हो रेल सफर, राज्य से नगर निगम को मिले 130 करोड़

ट्रेंडिंग वीडियो