सांसद ने दिया प्रस्ताव
सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र ठाकुर ने बैठक में अपनी बात रखते हुए कहा कि प्रयागराज महाकुंभ के लिए हजारों स्पेशल ट्रेन चल रही हैं। इनमें से कुछ ट्रेनों का रूट छिंदवाड़ा से होकर किया जाना चाहिए, ताकि छिंदवाड़ा के साथ सिवनी जिले की जनता को भी इससे लाभ मिले। सांसद विवेक बंटी साहू ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव व मंडल रेल प्रबंधक को पत्र लिखकर मांग भी की है। सत्येंद्र ने रेलवे से मांग रखी कि सप्ताह में तीन दिन चलने वाली रीवा इतवारी एक्सप्रेस ट्रेन विगत कई माह से बंद है, जब तक ब्रिज का सुधार कार्य नहीं हो जाता, तब तक उस ट्रेन को रीवा से छिंदवाड़ा चलाया जाना चाहिए।
पिट लाइन की मिले सुविधा
नागपुर मंडल के डीआरयूसीसी सदस्य सौरभ ठाकुर ने छिंदवाड़ा में पिट लाइन की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग मंडल रेल प्रबंधक से की। छिंदवाड़ा से प्रतिदिन चलने वाली पातालकोट ट्रेन क्रमांक 14623 एवं 14624 में यात्रियों के लिए पेंट्रीकार की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग भी की गई। बैटरी कार की मांग पर रेल अधिकारियों ने बताया कि छिंदवाड़ा प्लेटफॉर्म पर दिव्यांग एवं बुजुर्गों के लिए उक्त सुविधा एनजीओ के दान एवं संचालन की जवाबदारी पर ही शुरू हो सकेगी। नागपुर मंडल की डीआरयूसीसी सदस्य मोना रघुवंशी चौधरी ने पेंचवैली एक्सप्रेस में एसीटू व एसी 3 टायर में 2-2 कोच बढ़ाए जाने की मांग की। नैनपुर पैसेंजर को छिंदवाड़ा स्टेशन के प्लेटफार्म पांच के स्थान पर प्लेटफार्म एक से चलाए जाने की मांग की।