scriptMadarsa Board Action : एमपी में मदरसों पर बड़ा एक्शन, दर्जनों मदरसों की मान्यता रद्द, गंभीर है वजह | Madarsa Board Action action against sheopur 56 madrasas recognition cancel | Patrika News
समाचार

Madarsa Board Action : एमपी में मदरसों पर बड़ा एक्शन, दर्जनों मदरसों की मान्यता रद्द, गंभीर है वजह

Madarsa Board Action : जिले में सिर्फ कागजों पर संचालित थे कई मदरसे। मदरसा बोर्ड ने कार्रवाई करते हुए 80 में से 56 मदरसों की मान्यता रद्द की। अब सिर्फ श्योपुर में 24 मदरसे ही लीगल बचे हैं।

श्योपुरJul 31, 2024 / 01:15 pm

Faiz

madarsa board
Madarsa Board Action : मध्य प्रदेश मदरसा बोर्ड ने सख्त आदेश जारी करते हुए सूबे के श्योपुर जिले में संचालित 56 मदरसों की मान्यता समाप्त कर दी है। ये मदरस असंचालित पाए गए थे। पिछले साल बोर्ड द्वारा शिक्षा विभाग द्वारा जांच कराई गई, जिसमें 80 में से 56 मदरसे बंद पाए गए। जिला शिक्षा अधिकारी श्योपुर की रिपोर्ट कलेक्टर श्योपुर के माध्यम से मदरसा बोर्ड को भेजी गई, जिस पर कार्रवाई करते हुए मंगलवार को बोर्ड ने इन 56 मदरसों की मान्यता समाप्ति की कार्रवाई की है। अब जिले में शेष 24 मदरसे विभागीय रिकॉर्ड में संचालित हैं, लेकिन इन पर भी जांच की तलवार लटक रही है।
मदरसों के नियम विरुद्ध संचालन और फर्जीवाड़े की लगातार आ रही शिकायतों के बाद मध्य प्रदेश मदरसा बोर्ड ने जांच कराई थी, जिसमें जिले में 56 मदरसे असंचालित पाए गए। रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि श्योपुर जिले में 80 मान्यता प्राप्त मदरसे संचालित हैं। इनमें से 54 ऐसे मदरसे हैं, जिन्हें राज्य शासन से अनुदान मिल रहा है।
यह भी पढ़ें- Gold Silver Price : सोना-चांदी के दाम में भारी गिरावट, खरीदने का मन बना रहे हैं तो पहले यहां चेक कर लें लेटेस्ट रेट

अब 24 शेष, लेकिन ये भी जांच के दायरे में

जिले में 56 मदरसों की मान्यता समाप्ति के बाद अब 24 मदरसे शेष बचे हैं। लेकिन ये शेष मदरसे भी अब जांच के दायरे में हैं। बताया गया है कि जिले में संचालित कई मदरसों में छात्र-छात्राओं के नाम पर फर्जी नाम दर्ज होने और फर्जी छात्रों के नाम पर मध्याह्न भोजन व शासन से अनुदान प्राप्त करने की शिकायतें आई थी। जिसको लेकर विभागीयस्तर पर जांच भी चल रही है।

80 में से 54 को मिल रहा था राज्य अनुदान

मदरसों के नियम विरुद्ध संचालन और फर्जीवाड़े की लगातार आ रही शिकायतों के बाद मध्यप्रदेश मदरसा बोर्ड ने जांच कराई थी। जिसमें जिले में 56 मदरसे असंचालित पाए गए। रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि श्योपुर जिले में 80 मान्यता प्राप्त मदरसे संचालित हो रहे है। इनमें 54 ऐसे मदरसे है जिन्हें राज्य शासन से अनुदान प्राप्त हो रहा है।
यह भी पढ़ें- सागर में सनसनीखेज हत्याकांड, महिला और उसकी 2 बच्चियों का बेरहमी से कत्ल, इस हाल में मिलीं 3 लाशें

जरूरत पड़ी तो 24 मदरसों की भी जांच होगी

madarsa board
मध्य प्रदेश मदरसा बोर्ड भोपाल के सचिव नितिन सक्सैना ने बताया कि जिले के 56 मदरसों की मान्यता समाप्त करने के आदेश जारी किए गए हैं। ये मदरसे असंचालित पाए गए थे। जिनकी रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा भेजी गई थी। अब श्योपुर में 24 मदरसे हैं और जरुरत पड़ी तो इनकी भी जांच कराएंगे।
यह भी पढ़ें- सागर में सनसनीखेज हत्याकांड, महिला और उसकी 2 बच्चियों का बेरहमी से कत्ल, इस हाल में मिलीं 3 लाशें

रिपोर्ट के आधार पर किया फैसला

madarsa board
वहीं, श्योपुर कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ का कहना है कि, श्योपुर में संचालित 80 मदरसों की जांच के लिए जिलास्तरीय दल गठित किया गया था। दल को 56 मदरसे असंचालित मिले थे। जिसके बाद मदरसा बोर्ड को अनुशंसा भेजी गई थी कि इन मदरसों की मान्यता समाप्त की जाए। रिपोर्ट के आधार पर बोर्ड ने मान्यता निरस्त की है।

Hindi News / News Bulletin / Madarsa Board Action : एमपी में मदरसों पर बड़ा एक्शन, दर्जनों मदरसों की मान्यता रद्द, गंभीर है वजह

ट्रेंडिंग वीडियो