script90 फीसदी लोग खुशी के समय भगवान को नहीं करते याद : मुनि सुधा सागर | jain samaj | Patrika News
समाचार

90 फीसदी लोग खुशी के समय भगवान को नहीं करते याद : मुनि सुधा सागर

भाग्योदय तीर्थ में आयोजित धर्मसभा में निर्यापक मुनि सुधा सागर महाराज ने कहा कि 90 फीसदी लोग खुशी का दिन हिल स्टेशन पर, होटल, गार्डन पर गुजारना पसंद करते हैं। मजदूरी में किए हुए धर्म से तुम्हें मजदूरी मिलेगी, लेकिन तुम सदा फक्कड़ बने रहोगे, क्योंकि मजदूरी से आया हुआ पैसा फलता नहीं है, बुरे भावों में जाता है।

सागरAug 27, 2024 / 05:03 pm

Rizwan ansari

निर्यापक मुनि सुधा सागर महाराज

निर्यापक मुनि सुधा सागर महाराज

भाग्योदय तीर्थ में धर्मसभा

सागर. भाग्योदय तीर्थ में आयोजित धर्मसभा में निर्यापक मुनि सुधा सागर महाराज ने कहा कि 90 फीसदी लोग खुशी का दिन हिल स्टेशन पर, होटल, गार्डन पर गुजारना पसंद करते हैं। मजदूरी में किए हुए धर्म से तुम्हें मजदूरी मिलेगी, लेकिन तुम सदा फक्कड़ बने रहोगे, क्योंकि मजदूरी से आया हुआ पैसा फलता नहीं है, बुरे भावों में जाता है। 99 प्रतिशत मजदूर बेईमानी करने की सोचता है, 24 घंटे बद्दुआ देता रहता है इसलिए पैसा पसीने का होकर भी तुम्हें कभी भी अमीर नहीं होने देता है। तुम मजदूरी दु:खी मन से करते हो। दु:खी मन से कोई भी कार्य करोगे, उसमें कमाई होगी भी तो फलेगी नहीं, दूसरे को दु:ख देकर जो भी करोगे, वह फलेगा नहीं जैसे चोर डाकू। मुनि ने कहा कि भगवान से रोटी तो चाहिए है, लेकिन मांगनी नही पड़ेगी। धन चाहिए है, लेकिन मजदूरी नहीं करनी पड़ेगी। बस एक नियम लेना है जैसे दुख के दिनों में हम मंदिर आते हैं ऐसा सुख का दिन भी मंदिर में बीतेगा। आज सुख का दिन है तीर्थक्षेत्र पर चलते हैं, गुरु महाराज के पास चलते है। सुख का समय भी दान-पुण्य में लगाओ।

Hindi News / News Bulletin / 90 फीसदी लोग खुशी के समय भगवान को नहीं करते याद : मुनि सुधा सागर

ट्रेंडिंग वीडियो