Israeli Strike In Lebanon: इज़रायल ने एक बार फिर लेबनान में हवाई हमला कर दिया है। इस हमले में 5 लोगों की मौत हो गई है।
नई दिल्ली•Jul 17, 2024 / 11:25 am•
Tanay Mishra
Israel strike in Lebanon
इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच पिछले साल 7 अक्टूबर से युद्ध चल रहा है। ऐसे में हमास का समर्थन करने वाले अन्य आतंकी संगठनों और इज़रायल के बीच भी तनाव बढ़ गया है। लेबनान (Lebanon) का हिज़बुल्लाह (Hezbollah) आतंकी संगठन भी इनमें से एक है। इज़रायल और लेबनान की बॉर्डर एक-दूसरे से जुड़ती है और इस वजह से इज़रायली सेना और हिज़बुल्लाह के बीच अक्सर ही हिंसा चलती रहती है। इज़रायल समय-समय पर लेबनान में हवाई हमले भी करता रहता है। मंगलवार को एक बार फिर इज़रायल ने लेबनान में हवाई हमला किया। यह हमला इज़रायल ने लेबनान दक्षिण राज्य के टायर जिले के उम्म अल-तुत गांव में किया।
5 लोगों की मौत
लेबनान के दक्षिण राज्य के टायर जिले के उम्म अल-तुत गांव में मंगलवार को हुए हवाई हमले में 5 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मरने वालों में 3 सीरियाई बच्चे भी थे।
घरों और खेतों को भी पहुंचा नुकसान
इज़रायल के हवाई हमले की वजह से उम्म अल-तुत गांव में कुछ घरों और खेतों को भी नुकसान पहुंचा। हमले की वजह से कुछ खेतों की फसलें तबाह हो गई तो कुछ घर ढह गए।
Hindi News / News Bulletin / इज़रायल ने किया लेबनान पर हवाई हमला, 3 सीरियाई बच्चों समेत 5 की मौत