UP weather: 5 नवंबर को पश्चिमी यूपी में सुबह के समय कहीं-कहीं पर धुंध छाने की संभावनाएं जताई गई हैं। पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर मध्यम से घना कोहरा छा सकता है। इसकी सतही दृश्यता 50 मीटर से 500 मीटर तक रह सकती है। फिलहाल इस अवधि में दोनों ही हिस्सों में मौसम साफ रहने के आसार जताए गए हैं।
मुजफ्फरनगर में 15.3℃ न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया है। मेरठ में 15.6℃, नजीबाबाद में 16.5℃, बरेली में 17℃, आगरा ताज में 17.6℃, अयोध्या में 16.5℃, फुरसतगंज में 17.8℃ और कानपुर शहर में 15.6℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है। वहीं प्रदेश के अधिकतर जिलों में अधिकतम तापमान 30℃ के आसपास पहुंच गया है। कई जिलों में इससे नीच लुढ़क चुका है।