scriptरिक्शावालों व छोटो हॉकरों को गर्मी से राहत दिलाने पहल | Patrika News
समाचार

रिक्शावालों व छोटो हॉकरों को गर्मी से राहत दिलाने पहल

सांझी रसोई ने उपलब्ध कराई बॉटल, गमछा के साथ अन्य सामग्री

शाहडोलMay 30, 2024 / 12:10 pm

Ramashankar mishra



शहडोल. भीषण गर्मी में काम करने वाले जरूरतमंदो को सांझी रसोई ने आवश्यक राहत सामग्री उपलब्ध कराई है। बुधवार को सांझी रसोई के सदस्यों ने शहर में घूमकर ज़रूरतमंद रिक्शावालों और छोटे हॉकरों के लिए पानी की बॉटल, शरबत, चप्पल और गमछा मुहैया कराया है। सदस्यों का कहना था कि इस प्रकार की पहल न केवल समाज में परोपकार और सेवा भावना को बढ़ावा देती हैं, बल्कि यह भी सुनिश्चित करती हैं कि हमारे समाज के सबसे कमजोर और जरूरतमंद सदस्यों को गर्मियों के दौरान राहत मिले। इस प्रकार के सेवा कार्य कई मायनों में महत्वपूर्ण हैं। गर्मियों के दौरान धूप में काम करने वाले लोगों को ठंडे पेयजल और शरबत की अत्यधिक आवश्यकता होती है, जिससे उन्हें गर्मी से राहत मिलती है और वे हाइड्रेटेड रहते हैं। फुटपाथ पर और धूप में चलने वाले लोगों के लिए चप्पल एक महत्वपूर्ण आवश्यकता होती है। गमछा धूप से बचाव के लिए बहुत उपयोगी होता है, जिसे सिर पर या गर्दन पर रखकर धूप और गर्मी से बचाव किया जा सकता है। इस प्रकार की सेवा गतिविधियां न केवल तत्काल सहायता प्रदान करती हैं, बल्कि समाज में करुणा और सामुदायिक भावना को भी प्रोत्साहित करती हैं। ऐसी पहल समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने और जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए प्रेरणादायक हैं।

Hindi News/ News Bulletin / रिक्शावालों व छोटो हॉकरों को गर्मी से राहत दिलाने पहल

ट्रेंडिंग वीडियो