मिली जानकारी के मुताबिक, तिरुवनंतपुरम से मुंबई जाने वाली विस्तारा की एक उड़ान में शुक्रवार को बम होने की धमकी मिली। प्रोटोकॉल का पालन करते हुए विमान को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षित रूप से लैंड होने के बाद यात्रियों को विमान से उतार दिया गया। विस्तारा ने घटना की पुष्टि की है। एयरलाइंस ने एक बयान जारी कर कहा, हम अनिवार्य सुरक्षा जांच करने के लिए सुरक्षा एजेंसियों के साथ सक्रिय रूप से सहयोग कर रहे हैं। हमारे लिए हमारे ग्राहकों, चालक दल और विमान की सुरक्षा सुनिश्चित करना सर्वोच्च प्राथमिकता है।
मुंबई के सहार पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि चालक दल के एक सदस्य को एक नोट मिला था, जिसमें विमान में बम होने की बात कही गई थी। विमान के मुंबई में लैंड होने के बाद अधिकारियों ने यात्रियों को इस खतरे के बारे में सूचित किया और यात्रियों और उनके सामान की तलाशी शुरू की। अधिकारियों ने बताया कि अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।