सांसद शंकर लालवानी पीएम नरेंद्र मोदी की लोकसभा सीट वाराणसी गए थे। वाराणसी से चुनाव प्रचार कर वापस आते ही उनकी तबियत खराब हो गई। परिजन उन्हें इलाज के लिए एक अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने भर्ती कर लिया। डॉक्टरों ने सांसद और उनके परिजनों को अस्पताल में समर्थकों की भीड़ लगाने से सख्त मना किया है।
यह भी पढ़ें : मंत्री विश्वास सारंग पर लटकी तलवार! सीएम बोले- जो भी दोषी होगा, उसे सजा मिलेगी हीट स्ट्रोक का शिकार हुए सांसदपरिजनों के मुताबिक वाराणसी से इंदौर आते ही सांसद शंकर लालवानी बीमार हो गए थे। वे 3 दिन से अस्पताल में भर्ती हैं पर परिजनों के अलावा अन्य किसी से भी मुलाकात नहीं कर रहे हैं। डॉक्टरों के अनुसार सांसद हीट स्ट्रोक (Heat Stroke) का शिकार हो गए हैं। उनको तेज बुखार और हाथ पैर में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका अभी भी इलाज चल रहा है।
परिजनों के अनुसार फिलहाल सांसद शंकर लालवानी का स्वास्थ्य ठीक है। डॉक्टरों ने उन्हें किसी से भी मिलने को मना किया है इसलिए परिजनों ने अस्पताल का नाम गुप्त रखा। इसके बाद भी रोज कई समर्थक अस्पताल पहुंच रहे हैं जिन्हें डॉक्टर रोक रहे हैं। बताया जा रहा है कि सांसद जल्द ही पूरी तरह स्वस्थ हो जाएंगे।
सांसद शंकर लालवानी इस बार भी इंदौर लोकसभा से बीजेपी के उम्मीदवार हैं। चुनाव की मतगणना और परिणाम 4 जून को घोषित किए जाएंगे।