ना आए लालच में
साइबर थाना प्रभारी डीएसपी अरूण कुमार ने बताया कि टेलीग्राम व व्हाट्सएप पर लिंक भेजकर बिटकॉइन, यूएसडीटी, शेयर मार्केट में निवेश कर तीन से पांच गुणा मुनाफा कमाने का लालच देकर निवेश करवाया जाता है। इसमें शुरू में पीडि़त को छोटी-छोटी रकम के बदले बहुत अच्छा लाभ देकर अपने जाल में फंसाया जाता है। फिर ज्यादा निवेश करने पर ठगी कर ली जाती है। अत: इजी मनी के चक्कर में आकर अपनी मेहनत की कमाई को ना गवाए। निवेश करते समय हमेशा पूर्ण सावधानी बरतें। विश्वसनीय स्रोतों पर ही निवेश करें।
बैंक खाता अहस्तांतरणीय
डीएसपी ने बताया कि आपका बैंक खाता अहस्तांतरणीय है। अपना बैंक खाता किसी दूसरे व्यक्ति या फर्म को किराए पर या अन्य तरीके से उपयोग के लिए देना गैर कानूनी है। किसी दूसरे व्यक्ति द्वारा खाते का उपयोग जुआ, तस्करी, साइबर ठगी, हवाला, आंतकवाद के लिए फडिंग, विदेशों में फडिंग, गैंगस्टरों द्वारा फिरौती जैसी गैर कानूनी गतिविधियों में धन मुहैया करवाने के लिए प्रयुक्त किया जा सकता है। इस पर खाताधारक मनी लॉड्रिंग, देशद्रोह, अश्लील सामग्री प्रकाशन, तस्करी एवं वित्तीय धोखाधड़ी जैसे गम्भीर मामलों में अपराधी बन सकता है। अत: अपना बैंक खाता कभी-भी किसी को ना देवें।