scriptआइआइटी मद्रास के छात्र को मिला 4.3 करोड़ रुपए का सालाना पैकेज | Patrika News
समाचार

आइआइटी मद्रास के छात्र को मिला 4.3 करोड़ रुपए का सालाना पैकेज

भारत सरकार की एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 में शीर्ष स्थान पाने वाले आइआइटी मद्रास के छात्र को प्रतिष्ठित वाल स्ट्रीट ट्रेडिंग फर्म जेन स्ट्रीट ने 4.3 करोड़ रुपए का प्री प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) दिया है। यह वर्तमान प्लेसमेंट सीजन के दौरान आइआइटी मद्रास में दिया गया सबसे मोटा पैकेज है।

चेन्नईDec 03, 2024 / 11:07 pm

Kanaram Mundiyar

आइआइटी मद्रास के छात्र को मिला 4.3 करोड़ रुपए का सालाना पैकेज

आइआइटी मद्रास के छात्र को मिला 4.3 करोड़ रुपए का सालाना पैकेज

प्लेसमेंट सीजन में नया रिकॉर्ड

देश के नम्बर 1 आइआइटी संस्थान मद्रास के छात्र को रिकॉर्ड तोड़ सैलरी पैकेज ऑफर हुआ है। भारत सरकार की एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 में शीर्ष स्थान पाने वाले आइआइटी मद्रास के छात्र को प्रतिष्ठित वाल स्ट्रीट ट्रेडिंग फर्म जेन स्ट्रीट ने 4.3 करोड़ रुपए का प्री प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) दिया है। यह वर्तमान प्लेसमेंट सीजन के दौरान आइआइटी मद्रास में दिया गया सबसे मोटा पैकेज है। इस शानदार पैकेज में सैलरी, बोनस और रीलोकेशन (ट्रांसफर) लागत शामिल है। छात्र ने जेन स्ट्रीट में पहले इंटर्नशिप की थी। अब वह हांगकांग में क्वांटिटेटिव ट्रेडर के रूप में फर्म से जुड़ेगा। इस बार आइआइटी के प्लेसमेंट सीजन में पहले ही दिन बड़े पैकेज की बारिश देखने को मिली है।
आइआइटी छात्र को मिला यह रिकॉर्ड ऑफर

प्रमुख भारतीय इंजीनियरिंग संस्थानों से पासआउट अच्छे टेक्निकल प्रोफेशनल्स की तगड़ी मांग को दर्शाता है। जेन स्ट्रीट के अलावा ब्लैकरॉक, ग्लीन और दा विंची जैसी प्रमुख कंपनियों ने अन्य आइआइटी में 2 करोड़ रुपए से अधिक के पैकेज दिए हैं। एपीटी पोर्टफोलियो और रूब्रिक ने 1.4 करोड़ से अधिक का ऑफर दिया है जबकि डेटाब्रिक्स और आईएमसी ट्रेडिंग जैसी फर्मों ने 1.3 करोड़ से अधिक वेतन वाली जॉब की पेशकश की है।
प्री-प्लेसमेंट ऑफर्स का दबदबा

आइआइटी कैंपस में प्री-प्लेसमेंट ऑफर्स का रुझान तेजी से बढ़ रहा है। जेन स्ट्रीट का यह ऑफर इस बात का संकेत है कि हाई-फ्रीक्वेंसी ट्रेडिंग फम्र्स और टेक कंपनियां टॉप टैलेंट को आकर्षित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। आइआइटी प्लेसमेंट सीजन 2025 में शुरुआती दिनों से ही रिकॉर्ड तोड़ ऑफर्स देखने को मिले हैं। यह ट्रेंड भारतीय तकनीकी शिक्षा और टैलेंट की वैश्विक मांग को दर्शाता है ।

Hindi News / News Bulletin / आइआइटी मद्रास के छात्र को मिला 4.3 करोड़ रुपए का सालाना पैकेज

ट्रेंडिंग वीडियो