एएसआई सुरेंद्र सिंह की गमगीन माहौल में राजकीय सम्मान से हुई अंत्येष्टि एएसआई सुरेंद्र सिंह ओला की गुरुवार को राजकीय सम्मान के साथ नीमराणा स्थित उनके पैतृक गांव माजरा काठ में अंत्येष्टि हुई। गमगीन माहौल में ग्रामीणों ने उन्हें विदाई दी। सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर दिया। जयपुर से पुलिस वाहन में ट्रैफिक एसपी सागर राणा व अन्य अधिकारियों और जवानों के साथ एएसआई की पार्थिव देह गांव से बाहर हाइवे पर हीरो चौक पहुंची। जहां हाथों में तिरंगे झंडे लगे सैकड़ों ग्रामीणों व युवाओं ने एएसआई सुरेंद्र ङ्क्षसह अमर रहे के नारे लगा प्रशासन व पुलिस अधिकारियों की अगुवाई में खुले पुलिस वाहन में जवान की पार्थिव देह को एक यात्रा के रूप में घर पर ले जाया गया। जहां अंतिम यात्रा की रस्में पूरी की गई। अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व लोगों ने पुष्पचक्र व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उनके पुत्र आकाश ने मुखाग्नि दी। दिवंगत एएसआई के पिता पूर्व सैन्य अधिकारी रोहिताश्व ओला भी मौजूद रहे। एएसआई को शहीद का दर्जा देने व परिवार की मांगों को लेकर सीएम प्रतिनिधि के रूप में आए विधायक राजेंद्र भांभू ने सीएम की ओर शोक संवेदनाओं की बात तो दोहराई लेकिन कोई घोषणा नहीं की। उन्होंने कहा कि सीएम बड़े संवेदशील है वो जरूर शोक संतप्त सुरेंद्र के परिवार की सुख सुविधाओं लिए जो भी संभव होगा करेंगे। उन्होंने परिजनों की मांग के सवाल पर कहा परिवार की मांगे तो आई हैं, लेकिन सरकार की कुछ गाइडलाइंस बनी हुई है, उनके अनुरूप जो भी कुछ हो सकता है किया जाएगा। इस दौरान सीएम प्रतिनिधि विधायक राजेन्द्र भांभू, जयपुर ट्रैफिक एसपी सागर राणा, एएसपी राजवीर, एसडीएम महेंद्र ङ्क्षसह, तहसीलदार अभिषेक, एएसपी शालिनी राज, डीएसपी सचिन शर्मा, थानाधिकारी महेंद्र यादव, पूर्व विधायक मंजीत धर्मपाल चौधरी, मुंडावर विधायक ललित यादव, जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर, बलवानङ्क्षसह, अशोक खण्डेलवाल, देवेंद्र, राकेश आदि लोग मौजूद रहे।