scriptकाम यदि शुरू नहीं होना है तो सड़क से डिवाइडर हटवाएं और गड्ढे भरवा देें | Patrika News
समाचार

काम यदि शुरू नहीं होना है तो सड़क से डिवाइडर हटवाएं और गड्ढे भरवा देें

-मलैया मिल पर बनाए जा रहे ओवर ब्रिज निर्माण पर लगी रोक से काम हैं बंद

दमोहOct 19, 2024 / 11:09 am

आकाश तिवारी


-मलैया मिल पर बनाए जा रहे ओवर ब्रिज निर्माण पर लगी रोक से काम हैं बंद
दमोह. स्टेट बैंक चौराहे से तीन गुल्ली मार्ग पर बनाए जा रहे रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण में लगे स्टे से ठेकेदार ने निर्माण बंद कर दिया है। बताया जाता है कि २०० मीटर लंबी क्रेन भी ठेकेदार ने हटा ली है। निर्माण न होने की आशंका के चलते स्थानीय लोगों में निराशा है। सड़क वापस चालू कराने और प्रतिदिन हो रही परेशानियों को लेकर स्थानीय लोगों ने कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर से मुलाकात की। चर्चा के दौरान डॉ. संगतानी ने बताया कि कोर्ट द्वारा लगाए गए स्टे से बीते कुछ महीनों से काम पूरी तरह से बंद हैं।
स्थानीय लोगों में चर्चा है कि अब शायद काम शुरू नहीं होगा। उन्होंने जब तक काम शुरू नहीं होता है और कोर्ट का फैसला नहीं आ जाता है तब तक के लिए सड़क पहले की तरह चालू करा दी जाए। मार्ग पर बने गड्ढों का पुराव करा दिया जाए और ८ फीट चौंड़े लगे डिवाइडर हटा दिए जाएं, ताकि सड़क के किनारे रहने वाले लोगों व व्यवसायियों को परेशानी से मुक्ति मिले। समाजसेवी पकंज हर्ष श्रीवास्तव ने बताया कि रोजाना जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। सड़क हादसे भी हो रहे हैं। कलेक्टर ने सभी को जल्द ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया है।

Hindi News / News Bulletin / काम यदि शुरू नहीं होना है तो सड़क से डिवाइडर हटवाएं और गड्ढे भरवा देें

ट्रेंडिंग वीडियो