समाचार

गुजरात में मौसम की 70 फीसदी बारिश, 3 जिलों में शतप्रतिशत से भी ज्यादा

-सबसे ज्यादा कच्छ, दक्षिण गुजरात में, सबसे कम उत्तर गुजरात में हुई बरसात, सभी जोन में मौसम की आधी से ज्यादा बारिश

अहमदाबादAug 11, 2024 / 10:57 pm

Omprakash Sharma

अहमदाबाद के वासणा बैराज के तीन गेट खोले गए।

गुजरात में रविवार सुबह तक मौसम की 70 फीसदी से अधिक बारिश हो गई। सभी जोन में 50 फीसदी से ज्यादा बारिश हो चुकी है। कच्छ और दक्षिण गुजरात में सबसे ज्यादा बारिश हुई है तो उत्तर गुजरात में सबसे कम। राज्य के तीन जिलों में 100 फीसदी से भी अधिक बारिश रेकॉर्ड की गई है, जबकि अहमदाबाद सहित सात जिले ऐसे हैं जहां अब तक 50 फीसदी भी बारिश नहीं हो पाई है।गुजरात में पिछले 30 वर्षों से हुई बारिश का प्रतिवर्ष का औसत 883 मिलीमीटर (35.50 इंच के आसपास) है। इसकी तुलना में रविवार सुबह तक राज्य में 621 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जो 70.35 फीसदी है। 251 तहसीलों में से 42 में 1000 मिलीमीटर से अधिक तो 73 तहसीलों में 500 से 1000 मिलीमीटर के बीच बारिश हुई है। 101 तहसीलों में 250 से 500 मिलीमीटर तो, 35 तहसीलों में 125 से 250 मिलीमीटर तक पानी गिरा। 31 तहसीलों में मौसम की 100 फीसदी से अधिक बरसात हो चुकी है। सुरेंद्रनगर की लीमखेड़ा तहसील में सबसे कम 21.58 फीसदी ही बरसात रेकॉर्ड की गई।तीन जिलों में सर्वाधिक बरसात
राज्य के कुल 33 जिलों में से देवभूमि द्वारका जिले में सबसे अधिक 150.52 प्रतिशत बारिश हो चुकी है। जूनागढ़ जिले में 124.72 व पोरबंदर जिले में 124.24 प्रतिशत बारिश हो चुकी है।

इन सात जिलों में 50 फीसदी से अधिक

इस वर्ष मानसून की सबसे कम 34.53 फीसदी बारिश सुरेंद्रनगर जिले में हुई है। इसके अलावा बोटाद में 42.07, अरवल्ली में 42.92, दाहोद में 45.24, गांधीनगर में 48.08, अहमदाबाद में 48.67 तथा पंचमहाल जिलेे में 49.73 फीसदी ही बारिश हो पाई है।

संबंधित विषय:

Hindi News / News Bulletin / गुजरात में मौसम की 70 फीसदी बारिश, 3 जिलों में शतप्रतिशत से भी ज्यादा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.