सात करोड़ की सरकारी जमीन अतिक्रमण मुक्त
उदयपुर विकास प्राधिकरण (यूडीए) ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए बेड़वास में करीब 7 करोड़ कीमत की सरकारी जमीन कब्जा मुक्त की।
यूडीए की ओर से बेड़वास में अतिक्रमण ढहाते हुए।
उदयपुर. उदयपुर विकास प्राधिकरण (यूडीए) ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए बेड़वास में करीब 7 करोड़ कीमत की सरकारी जमीन कब्जा मुक्त की। इस जमीन पर पक्की बाउंड्रीवॉल बनाकर निर्माण कर रखा था। कार्रवाई के दौरान अतिक्रमी मौके पर नहीं आया।यूडीए आयुक्त राहुल जैन ने बताया कि राजस्व ग्राम बेड़वास में आराजी नम्बर 2788, 2790, 2806, 2803 भूमि प्राधिकरण के नाम दर्ज होकर स्वामित्व की है। करीब 1683 वर्गमीटर इस भूमि पर चारदीवारी एवं पक्का निर्माण अतिक्रमण कर रखा था। अतिक्रमण को यूडीए तहसीलदार डॉ.अभिनव शर्मा के नेतृत्व में टीम के सदस्य बाबूलाल तावड़ , राजेश मेहता, प्रतापसिंह राणावत भू.अभिलेख निरीक्षक, ललित पटेल पटवारी एवं होमगार्ड जाप्त ने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर हटाया व जमीन अतिक्रमण मुक्त करवाई।उक्त भूमि की बाजार कीमत करीब 7 करोड़ बताई गई है। उदयपुर विकास प्राधिकरण के अतिक्रमण निरोधी एवं राजस्व शाखा ने हिदायत दी है कि भविष्य में यदि सरकारी भूमि पर कोई अतिक्रमण करता है तो उसके विर्दध कार्रवाई की जाएगी।
Hindi News / News Bulletin / सात करोड़ की सरकारी जमीन अतिक्रमण मुक्त