scriptरेल यात्रियों के लिए खुशखबरी : महज 20 रुपए में तय होगा 65 कि.मी सफर, केंद्रीय मंत्री ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी | Patrika News
ग्वालियर

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी : महज 20 रुपए में तय होगा 65 कि.मी सफर, केंद्रीय मंत्री ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

Gwalior-Kailaras Memu Train : मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर से कैलारस के लिए यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को रविवार दोपहर से बड़ी सौगात मिलने जा रही है। बता दें कि, ग्वालियर से जौरा तक जाने वाली ट्रेन अब ग्वालियर से कैलारस तक जाएगी। वहीं, अब जौरा से कैलारस के बीच भी मेमू ट्रेन तीन […]

ग्वालियरOct 06, 2024 / 01:37 pm

Faiz

Gwalior-Kailaras Memu Train
Gwalior-Kailaras Memu Train : मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर से कैलारस के लिए यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को रविवार दोपहर से बड़ी सौगात मिलने जा रही है। बता दें कि, ग्वालियर से जौरा तक जाने वाली ट्रेन अब ग्वालियर से कैलारस तक जाएगी। वहीं, अब जौरा से कैलारस के बीच भी मेमू ट्रेन तीन फेरे लगाया करेगी। रेलवे की इस व्यवस्था से हजारों यात्रियों को सस्ते दाम में सुलभ यात्रा का लाभ मिलेगा।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज ग्वालियर से 11:45 बजे जौरा के लिए निकले है। जौरा से वो मेमू ट्रेन में सवार होकर भटपुरा स्टेशन पहुंचेंगे। यहां दोपहर 1.30 बजे वो मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर जौरा से कैलारस के लिए रवाना करेंगे। इस दौरान उनके साथ मंत्री समेत भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
यह भी पढ़ें- पर्यटकों के लिए खुल गया कूनो नेशनल पार्क, खुले जंगल में आप कर सकेगें चीतों का दीदार

बस से कम किराए पर ट्रेन में सुलभ यात्रा

Gwalior-Kailaras Memu Train
ग्वालियर से कैलारस तक की दूरी 65 कि.मी है। अब ट्रेन से ग्वालियर से कैलारस मात्र 20 रुपए में आना-जाना किया जा सकेगा। मेमू ट्रेन के कैलारस तक चलने से लोगों को बस के किराये से राहत मिलेगी। अगर कोई व्यक्ति कैलारस से ग्वालियर तक बस से सफर करता है तो उसे 100 रुपए तक किराया देना होता है। इस रास्ते में मेमू ट्रेन के चलने से लोगों को किराए से राहत मिलेगी और यात्री आसानी से यात्रा कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें- हजारों कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सरकार देगी चतुर्थ समयमान वेतनमान, आदेश जारी

ये रहेगा ट्रेन का अप-डाउन शेड्यूल

मेमू ट्रेन ग्वालियर से सुबह 05:40 बजे प्रस्थान कर कैलारस सुबह 08:10 बजे पहुंचेगी। वहीं, ये ट्रेन ग्वालियर से फिर 11:25 बजे रवाना होकर कैलारस 13:55 पर पहुंचेगी। फिर शाम 16:55 पर मेमू ट्रेन ग्वालियर से रवाना होकर कैलारस 19:25 पर पहुंचेगी।
मेमू ट्रेन सुबह 8:35 पर कैलारस स्टेशन से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेगी और 11:05 पर पहुंचेगी। वहीं, दोपहर 14:10 पर कैलारस से ग्वालियर रवाना होगी और 16:10 पर पहुंचेगी। ऐसे ही शाम को ट्रेन 19:40 पर कैलारस से चलेगी और 22:10 पर ग्वालियर पहुंचेगी।

Hindi News / Gwalior / रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी : महज 20 रुपए में तय होगा 65 कि.मी सफर, केंद्रीय मंत्री ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

ट्रेंडिंग वीडियो