scriptमुख्यमंत्री के आदेश पर अमल:गुजरात में एआई टास्क फोर्स का गठन | Formation of AI Task Force in Gujarat Implementation of Chief Minister's order: Formation of AI Task Force in Gujarat | Patrika News
समाचार

मुख्यमंत्री के आदेश पर अमल:गुजरात में एआई टास्क फोर्स का गठन

गुजरात में एआई टास्क फोर्स का गठन किया गया है। इस फोर्स में विज्ञान व तकनीक विभाग के प्रधान सचिव अध्यक्ष होंगे। इसके अलावा 10 अन्य सदस्य होंगे। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने सोमनाथ के चिंतन शिविर में इसकी घोषणा की थी।

अहमदाबादDec 16, 2024 / 10:12 pm

Pushpendra Rajput

Chief minister of gujrat

मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल

गुजरात सरकार ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) एआई टास्क फोर्स का गठन किया है। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने गत महीने सोमनाथ के चिंतन शिविर में इसकी घोषणा की थी। राज्य सरकार ने तकनीक आधारित प्रशासन व सामाजिक आर्थिक विकास में गुजरात को अग्रसर रखने के दृष्टिकोण में एआई के समुचित उपयोग करने के लिए इसकी जरूरत महसूस की थी।
इसके मद्देनजर गिफ्ट सिटी में एआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना को लेकर राज्य सरकार ने हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट के साथ एमओयू किया गया। यह विभिन्न स्तरों पर एआई के उपयोग के लिए उठाए गए कदमों को गति देगा। रणनीतिक योजना के तहत राज्य-व्यापी समग्र एआई रोडमैप तैयार किया जाएगा।
ये होंगे एआईटी टास्क फोर्स में

राज्य सरकार के विज्ञान और तकनीक विभाग के प्रधान सचिव 10-सदस्यीय टास्क फोर्स के अध्यक्ष होंगे। सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) और ई-गवर्नेंस निदेशालय के उप निदेशक सदस्य सचिव के रूप में सेवाएं देंगे। अन्य सदस्यों में आईआईटी गांधीनगर, आईआईआईटी के निदेशक, इंडिया एआई मिशन के वरिष्ठ विशेषज्ञ और एनआईसी, सी-डैक के विशेषज्ञ सहित पांच विशेषज्ञ होंगे।
इसकी आवश्यकता इसलिए

नागरिकों को योजनाओं और सेवाओं का लाभ तेजी से और प्रभावी ढंग से प्रदान करने के लिए तकनीक का अधिकतम उपयोग आज की जरूरत है।

एआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की विशेषताएं
इस सेंटर में मशीन लर्निंग, कॉग्निटिव सर्विसेज और बॉट सर्विस जैसी प्रमुख तकनीकों का उपयोग होगा। यह सेंटर विभिन्न क्षेत्रों में पायलट प्रोजेक्ट्स, उनके सफल कार्यान्वयन और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करेगा। एआई सेंटर नवाचार को बढ़ावा देने, स्वास्थ्य, शिक्षा, और उत्पादन सहित विभिन्न क्षेत्रों में तकनीकी प्रगति को बढ़ाने और नागरिकों को प्रभावी सेवाएं प्रदान करने के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
यह होंगी जिम्मेदारियां

इस टास्क फोर्स की कई जिम्मेदारियां होंगी। इनमें एआई का व्यापक रोडमैप तैयार करना, सरकारी और गैर-सरकारी क्षेत्रों में एआई के उपयोग की पहचान करना, एआई मिशन और राष्ट्रीय नीतियों के साथ तालमेल बिठाना शामिल है। शिक्षाविदों, उद्योगों, स्टार्टअप्स, और अंतरराष्ट्रीय एआई पारिस्थितिकी तंत्र के साथ साझेदारी करना। एआई साक्षरता और कौशल विकास को बढ़ावा देना। एआई के उपयोग से संबंधित डाटा सुरक्षा सुनिश्चित करना। एआई समाधानों की निगरानी करना और आवश्यक सुधार सुझाना। एआई सक्षम डाटा सेंटर और अन्य सुविधाओं का विकास करना।गुजरात की जरूरतों के अनुसार विशेष एआई मॉडल विकसित करना और इसके प्रशिक्षण को बढ़ावा देना और डाटा सुरक्षा के साथ अत्याधुनिक एआई तकनीकों का उपयोग सुनिश्चित करना।
एक वर्ष का टास्क फोर्स, होगी समीक्षा

प्रारंभिक रूप से टास्कफोर्स को एक वर्ष के लिए गठित किया गया है। इसके कार्यक्षेत्र और कार्यप्रणाली की वार्षिक समीक्षा के बाद इसे विस्तार दिया जाएगा। सीएम के एआई टास्कफोर्स के गठन को मंजूरी दिए जाने के बाद विज्ञान और तकनीक विभाग की ओर से इस संबंध में विस्तृत प्रस्ताव जारी किया गया है।

Hindi News / News Bulletin / मुख्यमंत्री के आदेश पर अमल:गुजरात में एआई टास्क फोर्स का गठन

ट्रेंडिंग वीडियो