scriptAccident-लाभार्थियों की बस आगे चल रही बस टकराई, चार जख्मी | A bus carrying beneficiaries collided with the bus going ahead, four injured | Patrika News
अजमेर

Accident-लाभार्थियों की बस आगे चल रही बस टकराई, चार जख्मी

दुर्घटना : बान्दरसिन्दरी(किशनगढ़) टोल प्लाजा पर हुआ हादसा, तीन घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी, एक अजमेर रैफर

अजमेरDec 17, 2024 / 01:40 pm

manish Singh

लाभार्थियों की बस आगे चल रही बस टकराई, चार जख्मी

बांदरसिन्दरी टोल प्लाजा पर मंगलवार तड़के दुर्घटनाग्रस्त हुई लाभार्थियों की बस। पत्रिका

अजमेर(Ajmer news). प्रदेश में भाजपा सरकार के एक साल होने पर जयपुर में आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा में शामिल होने के लिए लाभार्थियों की बस मंगलवार तड़के किशनगढ़ टोल प्लाजा पर आगे चल रही बस से टकरा गई। बस में सवार राजोसी ग्राम पंचायत सचिव व तीन लाभार्थी जख्मी हो गए। तीन घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई जबकि सचिव को जेएलएन अस्पताल में भर्ती करवाया।
पुलिस के अनुसार श्रीनगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत राजोसी ग्राम पंचायत के सचिव जयपुर हाल नसीराबाद निवासी गोविन्द नारायण के 15 लाभार्थियों को लेकर मंगलवार तड़के जयपुर के लिए रवाना हुआ। किशनगढ़ बांदरसिंदरी टोलप्लाजा पर चालक से समय पर ब्रेक नहीं लगने से बस आगे चल रही दूसरी बस से टकरा गई। हादसे में ग्राम सचिव गोविन्द नारायण, लादूसिंह, राकेश जिन्दल व ओमप्रकाश जख्मी हो गए। घायलों को किशनगढ़ राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल पहुंचाया गया। जहां लादू सिंह, राकेश जिन्दल और ओम प्रकाश को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी जबकि सचिव गोविन्द नारायण को जेएलएन अस्पताल अजमेर रैफर कर दिया। सूचना पर जिला प्रशासन के अधिकारी जेएलएन अस्पताल पहुंचे।
ग्राम सचिव घायल गोविन्द नारायण
सड़क दुर्घटना में घायल ग्राम सचिव घायल गोविन्द नारायण

नाक पर लगी गम्भीर चोट

राजोसी निवासी विक्रम सिंह ने बताया कि बस चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए आगे चल रही बस में टक्कर मार दी। बस में 15 जने सवार थे। दुर्घटना में घायल ग्राम सचिव गोविन्द नारायण के नाक पर गम्भीर चोट आई। उन्हें चिकित्सकों ने अजमेर के जेएलएन अस्पताल में रैफर कर दिया।

Hindi News / Ajmer / Accident-लाभार्थियों की बस आगे चल रही बस टकराई, चार जख्मी

ट्रेंडिंग वीडियो