किराएदारों को बिजली बिल देगा झटका, सब्सिडी मकान मालिक को मिलेगी
शहर के तीन लाख बिजली उपभोक्ताओं को अब बिजली सब्सिडी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम के तहत से बैंक खातों में दी जाएगी।
भोपाल.शहर के तीन लाख बिजली उपभोक्ताओं को अब बिजली सब्सिडी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम के तहत से बैंक खातों में दी जाएगी। इसके लिए कंपनी उपभोक्ताओं के यहां ई-केवायसी प्रक्रिया पूरी कर रही है। शासनदेश है कि साल आखिर तक सभी ग्राहकों को बिजली बिल में सब्सिडी के बजाय बैंक खाते में राशि डाली जाए।
ये होगा बदलाव
-सब्सिडी बिजली बिल के साथ ने जुडकऱ सीधे बैंक खाते में आएगी।
-उपभोक्ताओं को बिजली का बिल की पूरी राशि जमा करनी होगी।
-ई-केवायसी से आधार से लिंक बैंक खाता, मोबाइल नंबर बिजली बिल से जुड़ेगा।
बनेगी विवाद की स्थिति
शहर के करीब 60 हजार से अधिक घर किराए पर हैं। सब्सिडी के साथ बिल आने पर किराएदार उसे जमा कर देते हैं। लेकिन बिजली बिल मकान मालिक के नाम है। इसलिए बैंक खाता व आधार नंबर उन्हीं का जुड़ेगा। ऐसे में डीबीटी से सब्सिडी मकान मालिक के खाते में जाएगी। ऐसे में किराएदार को पूरा बिल जमा करना होगा। यदि मकान मालिक किराए में से सब्सिडी नहीं काटेगा तो विवाद की स्थिति बनेगी।
शासन के निर्देशानुसार काम किया जा रहा है। डीबीटी से ही सभी बेनिफिट सीधे खाते में दिए जा रहे हैं। इससे पारदर्शिता बढ़ेगी।
मनु श्रीवास्तव, एसीएस, ऊर्जा
नए कनेक्शन के लिए संयोजन पोर्टल
नए बिजली कनेक्शन के लिए बिजली कंपनी ने सरल संयोजन पोर्टल शुरू किया है। यहां आवेदन के बाद नया बिजली कनेक्शन 24 घंटे में मिल जाएगा। आवेदन में कोई कमी होगी तो एसएमएस से अलर्ट आएगा। ऑनलाइन आवेदन के लिए फोटो, पहचान पत्र, स्वामित्व संबंधी दस्तावेज तथा टेस्ट रिपोर्ट अपलोड करनी होगी। विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल का कहना है कि इसके लिए उपभोक्ताओं को बिजली कार्यालय आने की जरूरत नहीं है।
Hindi News / News Bulletin / किराएदारों को बिजली बिल देगा झटका, सब्सिडी मकान मालिक को मिलेगी