इस आदेश से जिले के सभी सरकारी विभागों में कार्यरत कर्मचारियों को लाभ मिलेगा, जबकि कोषालय और उप कोषालय पर यह अवकाश लागू नहीं होगा। कलेक्टर द्वारा यह निर्णय धार्मिक पर्वों में नागरिकों की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में एक सकारात्मक पहल के रूप में देखा जा रहा है। देवउठनी एकादशी के दिन तुलसी विवाह का आयोजन करने का विशेष महत्व है और इस अवकाश से लोग अपने परिजनों और समाज के साथ धार्मिक गतिविधियों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले सकेंगे।
जिले के कई प्रमुख मंदिरों और धार्मिक स्थलों पर इस दिन विशेष पूजा-अर्चना, कीर्तन, और अन्य धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इस अवकाश के जरिए, छिंदवाड़ा में लोगों को अपनी धार्मिक आस्था का सम्मान करने का अवसर मिलेगा और वे इस परंपरागत पर्व का भरपूर आनंद उठा सकेंगे।