scriptबेसमेंट में मरीजों की नब्ज टटोल रहे डॉक्टर भागे, सोनोग्राफी की चलती मशीनें बंद कराया, 16 व्यवसायिक दुकानें सील | Doctors who were checking the pulse of patients in the basement ran away, running sonography machines were shut down, 16 commercial shops were sealed | Patrika News
समाचार

बेसमेंट में मरीजों की नब्ज टटोल रहे डॉक्टर भागे, सोनोग्राफी की चलती मशीनें बंद कराया, 16 व्यवसायिक दुकानें सील

पत्रिका लाइव : चैम्बर अध्यक्ष ने कच्चा माल, दवाइयों को व्यवस्था करने 24 घंटे की मांगी मोहलत, उपायुक्त बोले, नोटिस पहले भेजी गई, इंदौर रोड पर निजी काम्प्लैक्स में चल रही क्लीनिक में मरीजों की नब्ज टटोल रहे डॉक्टर निगम की कार्रवाई देख भाग निकले। बेसमेंट की दुकानों में एक्सरे, सोनोग्राफी की चलती मशीनें बंद कर तकनीशियन गायब हो गए। पैथालॉजी में मरीजों का खून जांच रहे कर्मचारी शटर बंद कर लिया।

खंडवाNov 19, 2024 / 11:43 am

Rajesh Patel

complex

शहर में निजी काम्प्लैक्स के बेसमेंट में व्यवसायिक गतिविधियों चलने पर निगम ने की कार्रवाई

पत्रिका लाइव : चैम्बर अध्यक्ष ने कच्चा माल, दवाइयों को व्यवस्था करने 24 घंटे की मांगी मोहलत, उपायुक्त बोले, नोटिस पहले भेजी गई, इंदौर रोड पर निजी काम्प्लैक्स में चल रही क्लीनिक में मरीजों की नब्ज टटोल रहे डॉक्टर निगम की कार्रवाई देख भाग निकले। बेसमेंट की दुकानों में एक्सरे, सोनोग्राफी की चलती मशीनें बंद कर तकनीशियन गायब हो गए। पैथालॉजी में मरीजों का खून जांच रहे कर्मचारी शटर बंद कर लिया।
पैथालॉजी में मरीजों का खून जांच रहे कर्मचारी शटर बंद कर लिया

इंदौर रोड पर निजी काम्प्लैक्स में चल रही क्लीनिक में मरीजों की नब्ज टटोल रहे डॉक्टर निगम की कार्रवाई देख भाग निकले। बेसमेंट की दुकानों में एक्सरे, सोनोग्राफी की चलती मशीनें बंद कर तकनीशियन गायब हो गए। पैथालॉजी में मरीजों का खून जांच रहे कर्मचारी शटर बंद कर लिया। टीम ने उन्हें बाहर निकाला। मेडिकल स्टोर समेत अन्य दुकानों के शटर में ताला लगाकर दाएं-बाएं हो गए। टीम ने कुछ को भागते देखा तो उन्हें बुलाकर दुकानें सील की कार्रवाई की। कुछ तो गोदाम बताकर सील की कार्रवाई से बच निकले। छह जगहों पर दुकानें सील की कार्रवाई की गई। उपायुक्त एसआर सिटोले का दावा है कि 28 बेसमेंट चिह्नित हैं। पहले दिन व्यापारिक उपयोग करने वाले 16 बेसमेंट सील किए गए हैं।
बेसमेंट में पार्किंग की अनुमति, चलती मिली दुकानें

नगर निगम की टीम उपायुक्त की अगुवाई में मेडिकल अस्पताल के सामने पहुंची। काशी राजा ( भवन के मालिक आरती संजय शुक्ला ) काम्प्लैक्स के बेसमेंट में डॉ आदित्य शर्मा, डॉ शशांक सावलिया, डॉ कृष्णा वास्कले, डॉ अनमोल पाटील, नर्मदा डायग्नोस्टिक सेंटर का बोर्ड लगा मिला। कुछ डॉक्टर्स अपने चेम्बर में मरीजों की नब्ज टटोल रहे थे। निगम की टीम देखते ही डॉक्टर्स क्लीनिक से बाहर चले गए। यहां निदान एक्सरे समेत सोनोग्राफी की चलती मशीन तकनीशियन छोडऩे के साथ छिप गए। कुछ तो शटर बंद कर लिए। निगम कर्मचारियों ने शटर खुलवाए और मरीजों को बाहर कर सील की कार्रवाई की। यहां पर चार शटर सील किए। बचाव में संजय शुक्ला ने निगम अधिकारियों को नक्श दिखाए। बेसमेंट में पार्किंग और गोदाम की परमिशन दर्ज था।
काम्प्लैक्स मालिक अग्रवाल ने नक्शा दिखाए

धनवन्तरी काम्प्लैक्स पहुंची। काम्प्लैक्स मालिक अग्रवाल ने नक्शा दिखाए। पार्किंग व गोदाम दर्ज मिला। यहां चरक डायग्योस्टिक, डॉ अत्रि मेडिकल स्टोर, दीप पैथालॉजी एवं डिजिटल एक्सरे सेंटर, डॉ सुमित काबस की क्लीनिक के साथ ही अन्य दुकानों को सील किया। इससे पहले शिव मंदिर के पीछे बेसमेंट में रवी यादव, गोपाल आदि दुकानें बंद कर भाग निकले। इसी तरह सूचना पर दस से अधिक दुकानदार दाएं-बाएं हो गए।
कच्ची सामग्री, दवाइयों को व्यवस्थित करने का मौका दीजिए

इंदौर रोड पर संजय अग्रवाल के काम्प्लैक्स में टीम पहुंची। यहां चेम्बर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष सुनील बंसल ने उपायुक्त को नोटिस दिखाई। बोले इसमें कहां हटाने की कार्रवाई नहीं लिखी है। कम्पाउंड के लिए आवेदन और 24 घंटे में निगम में कंसल्टेंट के माध्यम ऑनलाइन आवेदन करने को कहा है। अध्यक्ष ने कहा व्यापारी शुल्क जमा कर रहे हैं। कच्ची सामग्री, दवाइयों को व्यवस्थित करने का 24 घंटे के लिए मौका दिया जाए। खराब हो जाएंगी। उपायुक्त ने कहा नोटिस पहले दी गई है। यहां दशमेश मेडिकल, केके गार्डन समेत तीन दुकानें सील कर दिया। शेष साइड की चार दुकानों में पहले से ताला लगा हुआ था।
चार बच्चों को आक्सीजन लगा है एक शटर छोड़ दीजिए

इंदौर रोड पर नर्मदा हॉस्पिटल के बेसमेंट में हर्षित मेडिकल स्टोर के साथ आक्सीजन रखा हुआ है। बेसमेंट में कार्रवाई के दौरान मेडिकल स्टोर का शटर सील कर दिया गया। हॉस्पिटल के कर्मचारी ने उपायुक्त से कहा सर, चार शिशुओं को आक्सीजन लगा हुआ है एक शटर को छोड़ दीजिए। उपयुक्त ने कहा उसे सील नहीं करेंगे। चौबीस घंटे के भीतर व्यवस्था बना लीजिए।
विनवानी मोटर्स को चौबीस घंटे की मोहलत

निगम विनवानी मोटर्स के बेसमेंट में ताला लगाने पहुंचे। संचालक बोला नोटिस नहीं मिली है। उपायुक्त ने नोटिस चेक किया तो महेश नाम के कर्मचारी ने रिसीव किया है। संचालक ने कहा इस नाम का कोई कर्मचारी नहीं है। टीम नोटिस पर दस्तखत कराए। 24 घंटे की मोहलत दी है।
वेदी एजेंसी बेसमेंट में चला रहा वर्कशॉप

इंदौर रोड पर वेदी बाइक एजेंसी में टीम पहुंची तो बेसमेंट में वर्कशॉप संचालित हो रहा था। एजेंसी के कर्मचारियों ने संचालक से फोन पर बात कराई। बात नहीं बनी। सील करने की कार्रवाई की गई।
पहली कार्रवाई छोड़ा, अंतिम नियमानुसार मिली

टीम केंद्रा बैंक की बिल्डिंग में पहुंची। यहां बेसमेंट में तीन दुकानें मिली। जाम नहीं लगे टीम दो कर्मचारियों को छोड़कर आगे बढ़ी। डेंटल क्लीनिक खुली रही। जूता-चप्पल की दुकान छोडा़ दिया। अंतिम कार्रवाई लौटते समय पदमनगर थाने के सामने शाम को पौने पांच बजे बंद हुई। मॉल में पार्किंग मिली। कार्रवाई यहीं बंद कर दी गई।
250 से अधिक अवैध बेसमेंट

नगरीय क्षेत्र में 250 से अधिक अवैध बेसमेंट संचालित हैं। इसमें करीब 168 में पीआइएल दायर की गई है। पीआइएल के मामले में निगम को जवाब देना है। इस लिए भी कार्रवाई की जा रही है।

इनका कहना…एसआर सिटोले, उपायुक्त, ननि …
निगम अवैध कार्य बर्दाश्त नहीं करेगा। संचालकों को पहले नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया हैे। यदि निर्धारित समय में संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है। तो उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। अवैध तरीके से बेसमेंट की पहचान कर उन्हें भी सीलकी जाएगी।

Hindi News / News Bulletin / बेसमेंट में मरीजों की नब्ज टटोल रहे डॉक्टर भागे, सोनोग्राफी की चलती मशीनें बंद कराया, 16 व्यवसायिक दुकानें सील

ट्रेंडिंग वीडियो