scriptचक्रवात फेंगल का लैंडफॉल, भारी बारिश और तेज हवाओं ने झकझोरा | Cyclone Fengal makes landfall, brings heavy rains and strong winds | Patrika News
समाचार

चक्रवात फेंगल का लैंडफॉल, भारी बारिश और तेज हवाओं ने झकझोरा

चेन्नई. पिछले पांच दिनों से तमिलनाडु को चौंका रहे दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात फेंगल का आखिरकार लैंडफॉल शनिवार शाम से शुरू हुआ। इससे पहले चौबीस घंटों में भारी बारिश ने कहर बरपाया। तेज हवाओं ने पुराने घर ढहाए तो पेड़ों को धराशायी किया। चेन्नई और निकटवर्ती जिलों के निचले इलाकों में […]

चेन्नईNov 30, 2024 / 06:54 pm

P S VIJAY RAGHAVAN

चक्रवात फेंगल
चेन्नई. पिछले पांच दिनों से तमिलनाडु को चौंका रहे दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात फेंगल का आखिरकार लैंडफॉल शनिवार शाम से शुरू हुआ। इससे पहले चौबीस घंटों में भारी बारिश ने कहर बरपाया। तेज हवाओं ने पुराने घर ढहाए तो पेड़ों को धराशायी किया। चेन्नई और निकटवर्ती जिलों के निचले इलाकों में घरों में घुसे पानी की वजह से जनता त्राहि माम करती नजर आई। बारिशजन्य घटना में चेन्नई में एक व्यक्ति की मौत हो गई। बारिश को देखते हुए रविवार को होने वाली बैंकिंग परीक्षा स्थगित कर दी गई। विमान और रेल सेवाएं प्रभावित रहीं। जमा पानी हटाते, गिरे पेड़ों को ठिकाने लगाते और बिजली के टूटे तार ठीक करती सरकारी मशीनरी को सीएम एमके स्टालिन उनके सिपहसलार दिशा-निर्देश देते दिखे। चक्रवात के केंद्रशासित प्रदेश पुदुचेरी से तमिलनाडु के महाबलीपुरम तट के बीच से गुजरने के संकेत हैं। मौसम विभाग का दावा है कि इस दौरान अधिकतम नब्बे किमी की गति से हवाएं चलेंगी। समुद्र में बने अवदाब की िस्थति ने मौसम विभाग के अनुमानों को खारिज करते हुए शुक्रवार रात से गति पकड़नी शुरू की और तूफान का रूप अख्तियार कर लिया। इस वजह से चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम, चेंगलपेट, विल्लुपुरम, कडलूर और नागपट्टिनम जिलों में मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हो गया। रात को शुरू बारिश ने पहले विराम शनिवार दोपहर करीब एक बजे लिया। हालांकि उसके बाद भी यह थमी नहीं और शाम को जरा विराम मिला। चक्रवात के लैंडफॉल शुरू होने के साथ बारिश और हवाओं ने गति पकड़ ली। सनसनाती हवाओं को शोर लोगों में दहशत पैदा कर रहा था।
भारी बरसात का असर

रात से अनवरत रही बरसात से सुबह साढे़ आठ बजे तक तिरुवल्लूर, चेन्नई, चेंगलपेट, कांचीपुरम जिलों में औसतन दस सेमी बारिश हुई। विभाग के आंकड़ों के अनुसार दिन के वक्त चेन्नई महानगर में आठ सेमी के करीब बारिश हुई। भारी बारिश की वजह से चार जिलों में सड़कों पर नदियां दौड़ीं। वेलचेरी, कोटूरपुरम, ताम्बरम के निकट मूडीचूर समेत निचले इलाके जलप्लावित थे। कच्चे घरों में पानी घुस आया। महानगर में पचास से अधिक पेड़ गिर गए। चार सौ से अधिक जगहों पर जलजमाव था तो छह सब-वे भर गए और आवाजाही के लिए बंद कर दिए गए। ताम्बरम जीएच में पानी घुस आया। महानगर में राहत शिविर स्थापित कर प्रभावितों को उनमें रखा है। राहत व बचाव कार्य में 22 हजार कर्मचारी तैनात हैं जो पूरी तरह हरकत में नजर आए।
परिवहन सेवाएं प्रभावित

cyclone fengal की वजह से ट्रेन और विमान सेवाएं प्रभावित रहीं। एयरपोर्ट दिनभर बंद रहा तो ईएमयू सेवाओं को भी रोक दिया गया। एक्सप्रेस सेवाओं की व्यवस्था भी बिगड़ी। हालांकि चेन्नई मेट्रो ऐसे में आवाजाही के लिए वरदान साबित हुई। सड़क पर पानी की वजह से परिवहन ठहर गया। ईसीआर पर एहतियात के तौर पर लोक परिवहन सेवाओं को स्थगित कर दिया गया ताकि जानो-माल का नुकसान नहीं हो। इस बीच समुद्र पूरे यौवन पर दिखा और उठती प्रचंड लहरों से लोगों में खौफ दिखा। तट से सटी मछुआरों की बोट तूफान का स्वागत कर रही थी। मरीना समुद्र तट की सर्विस रोड पर बारिश की वजह से तालाब बन गया जिसे देखने लोग पहुंचे।
कूवम नदी में बाढ़

बारिश से कूवम नदी में हर तरफ से आ रहे पानी को देखते हुए प्रशासन ने तट पर बसे लोगों के लिए अलर्ट जारी कर दिया। बता दें कि कूवम नदी लम्बा मार्ग तय करते हुए समुद्र में मिलती है। इसके तट पर लाखों लोग बसे हैं। कूवम के उफनने की वजह से नोलम्बूर-मदुरावायल मार्ग कट गया है। दिनभर बिजली की आंख-मिचौनी जारी रही। सरकार ने लोगों से रविवार तक अकारण घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है।
Cyclone Fengal

Hindi News / News Bulletin / चक्रवात फेंगल का लैंडफॉल, भारी बारिश और तेज हवाओं ने झकझोरा

ट्रेंडिंग वीडियो