फाइनेंस कंपनी की किस्तें वसूल कर लगाई चपत, कर्मचारी पर मामला दर्ज
हनुमानगढ़. फाइनेंस कंपनी की किस्तें एकत्र कर गबन करने के आरोप में जंक्शन थाने में कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। राजेश कुमार पुत्र मदनलाल शर्मा निवासी वार्ड 15, भ_ा कॉलोनी, जंक्शन ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि आईआईएफएल समस्ता फाइनेंस लिमिटेड कम्पनी अधिनियम के अंतर्गत रजिस्टर्ड कम्पनी है, जिसका वह शाखा प्रभारी है। आरबीआई से लाइसेंस प्राप्त यह कंपनी ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं एवं आमजन को ऋण उपलब्ध करने का कार्य करती है। कम्पनी की शाखा जंक्शन के हाउसिंग बोर्ड में है। इसमें पदस्थापित कर्मचारी बलजीत सिंह पुत्र टीका सिंह निवासी वार्ड 19, 5 एआरडब्ल्यू ए, तलवाड़ा झील ग्राहकों को ऋण देने से संबंधित सत्यापन कार्य एवं दिए गए ऋण की किस्तों की वसूली का कार्य करता था। सामान्य निरीक्षण एवं बकाया किस्तों के सत्यापन में यह सामने आया कि बलजीत सिंह ने विभिन्न 16 ग्राहकों से किस्तों की 88233 रुपए की राशि वसूल कर नियमानुसार उसी दिन कम्पनी के बैंक खाते में जमा करने की बजाए उसका गबन कर कम्पनी के साथ धोखाधड़ी की है। धोखाधड़ी के बाद से वह अनुपस्थित रहने लगा। उसे बाद में कम्पनी ने सेवामुक्त कर दिया। इससे पूर्व इस शाखा एवं कम्पनी मुख्यालय ने बलजीत सिंह से सम्पर्क कर गबन की गई राशि को बैंक खाते में जमा करवाने को कहा। मगर उसने इनकार कर दिया। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।