scriptकांग्रेस की लोकसभा चुनाव समीक्षा बैठक में हंगामा | Patrika News
समाचार

कांग्रेस की लोकसभा चुनाव समीक्षा बैठक में हंगामा

लोकसभा चुनाव – समीक्षा बैठक में कांग्रेस ने किया मंथन, वक्ताओं ने कहा और प्रयास की थी जरुरत बीकानेर. बीकानेर लोकसभा चुनाव को लेकर देहात कांग्रेस की समीक्षा बैठक रविवार को बिश्नोई धर्मशाला में हुई। लोकसभा चुनाव में प्रभारी व विधायक पूसाराम गोदारा की मौजूदगी में हुई बैठक में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन […]

बीकानेरJun 30, 2024 / 11:33 pm

Vimal

लोकसभा चुनाव – समीक्षा बैठक में कांग्रेस ने किया मंथन, वक्ताओं ने कहा और प्रयास की थी जरुरत

बीकानेर. बीकानेर लोकसभा चुनाव को लेकर देहात कांग्रेस की समीक्षा बैठक रविवार को बिश्नोई धर्मशाला में हुई। लोकसभा चुनाव में प्रभारी व विधायक पूसाराम गोदारा की मौजूदगी में हुई बैठक में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन की समीक्षा की गई। वहीं बैठक के दौरान हंगामा भी हुआ। बैठक के दौरान कांग्रेस के कई नेताओं ने कहा कि इस बार संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस के पक्ष में माहौल था। कुछ कमियों के चलते माहौल के बावजूद आशा के अनुरुप वोट प्राप्त नहीं कर सके। परिणाम कांग्रेस के पक्ष में नहीं रहा। वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि चुनाव के दौरान अगर और प्रयास किए जाते तो परिणाम कांग्रेस के पक्ष में रहता। बैठक के दौरान लोकसभा चुनाव के दौरान कहां, क्या कमी रही, उस पर भी उपिस्थत ब्लॉक, मण्डल अध्यक्षों से फीडबैक लिया गया।
निष्कि्रय और अन्य दलों के साथ सांठगांठ वाले पदाधिकारियों होगी छुट्टी

समीक्षा बैठक में लोकसभा चुनाव प्रभारी पूसाराम गोदारा ने कहा कि चुनाव में जो भी कमियां रही उन पर कार्यकर्ता स्वमंथन करें और आगामी लोकसभा चुनाव जीतने की तैयारी शुरू करें।बूथ प्रबंधन और वोट डलवाने में हम किस जगह कमजोर रहे, उस कमजोरी को दूर करने के लिए एकजुटता से कार्य करें।गोदारा ने कहा कि निष्कि्रय और अन्य दलों के साथ सांठगांठ वाले पदाधिकारियों की छुट्टी करेंगे । सक्रिय कार्यकर्ता को संगठन में मौका दिया जाएगा। समीक्षा बैठक में लोकसभा प्रत्याशी रहे गोविन्द राम मेघवाल, वीरेन्द्र बेनीवाल, बिशनाराम सियाग, यशपाल गहलोत आदि ने विचार रखे।
ये रहे उपिस्थत

बीकानेर लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की हुई समीक्षा बैठक में लोकसभा चुनाव में प्रभारी रहे रतनगढ़ विधायक पूसाराम गोदारा, लोकसभा प्रत्याशी रहे गोविंद राम मेघवाल, जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, पीसीसी सचिव मकबूल बालेच,पीसीसी महासचिव जिया उर रहमान आरिफ, पंचायत समिति बीकानेर प्रधान लालचंद आसोपा, कांग्रेस नेता भंवर सिंह भाटी, देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग, शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत, कांग्रेस नेता वीरेन्द्र बेनीवाल, राजेन्द्र मूण्ड, रामनिवास कूकणा, आंशु सहारण, आनंद सिंह सोढ़ा, नितिन वत्सस, शहर महासचिव राहुल जादूसंगत, प्रहलाद सिंह मार्शल, महिपाल सारस्वत, अरुण व्यास, कमल कल्ला, फिरोज भाटी, शर्मिला पंचारिया, सुषमा बारुपाल सहित शहर व देहात कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपिस्थत रहे। वहीं नोखा विधायक सुशीला डूडी व मंगलाराम गोदारा नजर नहीं आए।
बैठक में हुआ हंगामा

कांग्रेस की समीक्षा बैठक के दौरान हंगामा भी हुआ। बैठक के दौरान जब कांग्रेस नेता वीरेन्द्र बेनीवाल ने कहा कि हम अधिक कोशिश करते तो लूणकरनसर से अधिक लीड ले सकते थे। परन्तु कई बूथों पर संसाधनों की कमी रही। इस कमी को सुधारा जा सकता था। कुछ बूथों पर टीमें अधिक एक्टिव नजर नहीं आई। माहौल कांग्रेस के पक्ष में था, लेकिन उनको वोटो में बदल नहीं पाए। इसी दौरान लूणकरनसर विधानसभा क्षेत्र के कई कांग्रेस कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए। उन्होंने आरोप लगाया कि आप उन बूथों की संख्या व नाम बताओं जिनमें संसाधनों की कमी रही। इस पर एकबारगी माहौल गर्मा गया। इसी दौरान प्रभारी पूसाराम गोदारा,देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग और रामनिवास कूकणा आदि ने बीच बचाव किया और आक्रोशित कार्यकर्ताओं को शांत किया।

Hindi News / News Bulletin / कांग्रेस की लोकसभा चुनाव समीक्षा बैठक में हंगामा

ट्रेंडिंग वीडियो