scriptCG Crime: हेयर कटिंग सेलून के सामने चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार; पुलिस ने किया जुलूस और उठक-बैठक… | CG Crime: Knife attack in front of hair cutting salon, accused arrested; Police conducted a procession and made him do sit-ups… | Patrika News
समाचार

CG Crime: हेयर कटिंग सेलून के सामने चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार; पुलिस ने किया जुलूस और उठक-बैठक…

रामकृष्ण हेयर कटिंग सेलून के पास हुई चाकूबाजी की घटना के आरोपी विनय ध्रुव और राकेश सोनवानी के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है।

रायपुरAug 16, 2024 / 07:59 pm

चंदू निर्मलकर

cg news raipurnews crime news raipurnews
Raipur News: थाना तिल्दा नेवरा क्षेत्र के खडबडी रोड पर 12 अगस्त 2024 को रामकृष्ण हेयर कटिंग सेलून के पास हुई चाकूबाजी की घटना के आरोपी विनय ध्रुव और राकेश सोनवानी के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों का जुलूस निकाला और पूरे क्षेत्र में कान पकड़कर उठक-बैठक करवाई।

घटना का विवरण

रामकृष्ण सेन (46) अपने हेयर कटिंग सेलून के सामने प्रसाद बांट रहे थे जब आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। शाम 6 बजे के आसपास, रामकृष्ण ने गाली-गलौज को रोका, जिसके बाद आरोपियों ने चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में रामकृष्ण घायल हो गए और उन्हें नजदीकी उपचार केंद्र में भर्ती कराया गया। घटना की रिपोर्ट उनके पुत्र नोहर सेन (27) ने दर्ज कराई।

आरोपियों की पहचान और गिरफ्तार

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विनय ध्रुव (19) और राकेश सोनवानी (19) को गिरफ्तार किया। इनके साथ एक विधि से संघर्षरत बालक भी था। आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध को कबूल कर लिया।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने आरोपियों को सजा देने के साथ-साथ जनता को यह संदेश देने के लिए कि कानून सबके लिए समान है, उनके खिलाफ एक सार्वजनिक जुलूस निकाला। इसके तहत आरोपियों को क्षेत्र के प्रमुख स्थलों पर घुमाया गया और कान पकड़कर उठक-बैठक करवाई गई। इस कदम का उद्देश्य अपराधियों को सख्त संदेश देना और स्थानीय लोगों में कानून के प्रति जागरूकता फैलाना था।

कानूनी कार्रवाई

आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5), 109 बी.एन.एस. और 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने मामले की जांच जारी रखी है और सभी आवश्यक कानूनी कदम उठाए जा रहे हैं। क्षेत्र में इस कार्रवाई को लेकर पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है और आम जनता से सहयोग की अपील की है।

Hindi News / News Bulletin / CG Crime: हेयर कटिंग सेलून के सामने चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार; पुलिस ने किया जुलूस और उठक-बैठक…

ट्रेंडिंग वीडियो