अगले महीने होने वाली थीं शादी, हो चुकी थीं तैयारियां मृतक विशाल सरकारी सेवा में होकर कनिष्ठ लिपिक था। उसकी सगाई हो चुकी थी तथा अगले माह नवंबर में शादी होने वाली थी। शादी को लेकर परिजनों में उत्साह था व सभी तैयारियों में लगे हुए थे। विशाल की मौत हो जाने से परिजनों व कलाल समाज में शोक की लहर छा गई।
इधर, बांसवाड़ा शहर की कृष्णा कॉलोनी में चोरी शहर की कृष्णा कॉलोनी में चोरी के मामले में सदर थाने में प्रकरण दर्ज कराया गया। नारायण लाल सरगड़ा पुत्र रुपा उम्र 39 ने रिपोर्ट में बताया कि पीड़ित के घर से लाखों के जेवर और नगदी चोरी हुई। सोने की चैन 10 ग्राम, नथ 10 ग्राम, कान के टॉप्स 12 ग्राम, सोने का मंगलसूत्र 10 ग्राम, टीका 6 ग्राम के साथ ही चांदी के आभूषण करीब 500 ग्राम और 20 हजार रुपए नगद चुराए गए। पुलिस ने बताया कि चोरी वारदात 6 अक्टूबर रात की है।