scriptदेवउठनी एकादशी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य | Patrika News
समाचार

देवउठनी एकादशी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य

इस वर्ष शादियों के बन रहे कई शुभ मुहूर्त
12 से शुरू हो जाएगा वैवाहिक कार्यक्रमों का दौर
मैरिज लॉन, केटरिंग, डीजे धुमाल आदि की बुकिंग शुरू, तैयारी में जुटे लोग

बालाघाटNov 08, 2024 / 12:47 pm

mukesh yadav

इस वर्ष शादियों के बन रहे कई शुभ मुहूर्त

इस वर्ष शादियों के बन रहे कई शुभ मुहूर्त

बालाघाट. चार माह के लंबे अंतराल से मांगलिक कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त की राह देख रहे लोगों का इंतजार खत्म होने वाला है। देव उठनी एकादशी से शादी विवाह सहित अन्य मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाएगी। देवउठनी एकादशी इस बाद 12 नवंबर को पड़ रही है। इस दिन पहला शुभ मुहूर्त होने से अधिकांश शादियां इसी दिन संपन्न करवाई जाएगी।
पहले दीपोत्सव फिर शादी विवाह का दौर शुरू होने से पहले से गुलजार बाजार में रौनक बरकारार नजर आ रही है। लोग शादी विवाह, सगाई सहित अन्य मांगलिक कार्यों के लिए सोने-चांदी के आभूषण, कपड़ा, बर्तन से लेकर अन्य आवश्यक सामग्रियां खरीद रहे हैं। ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर में भी तेजी बनी हुई है। वहीं वैवाहिक आयोजनों के लिए लोगों ने पहले से शादी लॉन की बुकिंग भी करवा रखी है।
दिसंबर तक के लिए बुक हुए लॉन
देव उठनी के बाद से ही शुभ मुहूर्त की शुरूआत होने से लोगों ने पहले से ही शहर मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचलों के शादी लॉन और हॉटल बुक करवा लिए हैं। इनसे जुड़े कारोबारी भी काफी व्यस्त चल रहे हैं। हलवाई, कैटरिंग, टेंट, पंडाल, बैंड-बाजा, गाडन, धर्मशाला, मैरिज लॉन, घोड़ी बग्गी और डिस्को लाइटिंग आदि की बुकिंग दिसंबर तक के लिए बुक करवा लिए गए हैं। वहीं अब भी लोग बुकिंग को लेकर उनके पास पहुंच रहे हैं।
इन मुहूर्त पर होंगे मांगलिक कार्य
नर्मदा नगर शिव मंदिर के ज्योतिषाचार्य प्रोफेसर अरविंद चंद तिवारी के अनुसार इस वर्ष 12 नवंबर को देवउठनी एकादशी के साथ विवाह और शादी संस्कार प्रारंभ हो रहे हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार नवंबर में 12 तारीख के बाद कुल 11 विवाह के शुभ मुहूर्त हैं। 12, 16, 17, 18, 22, 23, 24, 25, 27, 28, 29 नवंबर को विवाह के लिए शुभ मुहूर्त हैं। इन मुहूर्तों में विवाह संपन्न किए जा सकते है। इसके बाद दिसंबर माह में विवाह के लिए ज्यादा मुहूर्त नहीं हैं। दिसंबर में विवाह का आखिरी मुहूर्त 14 दिसंबर को होगा। इसके अलावा दिसंबर माह में विवाह के लिए चार तिथियां हैं। 4, 5, 9, 10 और 14 दिसंबर को ही विवाह के मुहूर्त हैं।

गुलजार नजर आ रहा बाजार
शुभ मुहूर्त नजदीक आने के साथ ही खरीदी का क्रम भी बढ़ गया है। गिफ्ट आइटम की डिमांड बढ़ गई है। शादी-विवाह की तैयारी और उपहार में देने के लिए बाजार में फर्नीचर दुकानों पर भी अलमारी, डबल व सिंगल बेड आदि की खरीदारी ज्यादा हो रही है। वही शगुन के तौर पर देने के लिए पीतल के बर्तनों की भी खरीदी का क्रम बना हुआ है। घर गृहस्थी का सामान भी लोग खरीदने बाजार हाट पहुंच रहे हैं।

Hindi News / News Bulletin / देवउठनी एकादशी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य

ट्रेंडिंग वीडियो